जे भी बनारस आई खुश हो के ही जाई, पीएम मोदी ने ऐसे किया काशी वासियों से संवाद,,,।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर शुक्रवार को अपने संसंदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और 12 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात दी। उन्होंने इस दौरान तीस हजार से भी ज्यादा लोगों को संबोधित किया। उन्होंने काशी में हुए विकास कार्यों और यहां उमड़ रही पर्यटकों की भीड़ का जिक्र करते हुए भोजपुरी में कहा कि जे भी बनारस आई खुश हो के जाई (जो भी बनारस आएगा खुश होकर जाएगा)। पीएम मोदी ने कहा कि काशी के लोग मुझे बहुत कुछ सीख देते हैं, मैं उनको कुछ नहीं सीखा सकता हूं।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत हर हर महादेव के साथ की। उन्होंने माता अन्नपूर्णा की जय, गंगा मैया की जय के साथ कहा कि सावन के महीने की शुरुआत हो, बाबा विश्वनाथ और मां गंगा का आशीर्वाद हो तो जीवन धन्य हो जाता है। मैं जानता हूं कि आजकल काशी के आप लोग बहुत व्यस्त हैं। काशी में कुछ ज्यादा ही रौनक हो रही है। देश दुनिया से हजारों शिवभक्त जल चढ़ाने पहुंच रहे हैं।पीएम मोदी ने कहा कि इस बार तो सावन की अवधि भी ज्यादा है। ऐसे में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं का आना तय है।
इन सब के साथ एक और बात तय है, जे भी बनारस आई तो खुश हो के ही जाई। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे बहुत ज्यादा चिंता नहीं होती कि इतने सारे लोग आएंगे तो बनारस में कैसे मैनेज होगा। काशी के लोग मुझे सीखा देते हैं। मैं उनको कुछ नहीं सीखा सकता हूं। अभी जी 20 में इतने सारे लोग बनारस आए थे। काशी के लोगों ने उनका इतना अच्छा स्वागत किया कि आज आपकी और काशी की वाहवाही हो रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों ने काशी विश्वनाथ धाम और पूरे परिसर को इतना भव्य बना दिया है कि जो यहां आ रहा है, गदगद होकर जा रहा है। यह बाबा की इच्छा ही थी कि हम उसे पूरा करने का निमित्त बन पाए। ये हम सभी का सौभाग्य है कि आज काशी सहित उत्तर प्रदेश को लगभग 12 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उपहार मिला है। हमने काशी की आत्मा को बनाए रखते हुए नूतन काया का संकल्प लिया है, यह उसका विस्तार है। इनमें रेल, रोड, पानी शिक्षा, टूरिज्म से जुड़े प्रोजेक्ट, घाटों से जुड़े प्रोजेक्ट हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि वाराणसी में एक साल में पर्यटकों की सख्या 12 गुना बढ़ी है। पर्यटकों के बढ़ने का लाभ सभी को हुआ है। होटल से लेकर पान दुकानदारों, साड़ी दुकानदारों, नाव चलाने वालों सभी को इसका फायदा हुआ है। गंगा आरती के दौरान नावों पर मौजूद पर्यटकों की भारी भीड़ देखकर मन गदगद हो जाता है। पीएम मोदी ने पिछले दिनों निकाय चुनावों में मिली जीत के लिए काशी वालों को बधाई और धन्यवाद भी दिया।