घोटाला का खुलासा :: वाराणसी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के विवाह की सामग्री में हुआ घालमेल,,,।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में दूल्हा-दुल्हन को दिये जाने वाले उपहार में बड़े पैमाने पर घालमेल सामने आया है। लाभार्थियों को तय कम्पनी से विपरीत उत्पाद दिये गये हैं। यह खुलासा चिरईगांव ब्लॉक मुख्यालय पर दो हफ्ते पूर्व हुए आयोजन के बाद हुआ है। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने सभी ब्लाकों में जांच शुरू करा दी है।
चिरईगांव ब्लॉक पर आयोजन कराने वाली फर्म को ब्लैकलिस्टेड करते हुए मुकदमा दर्ज कराने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया गया है।
चिरईगांव ब्लॉक मुख्यालय पर 15 जून को सामूहिक विवाह का आयोजन था। समाज कल्याण विभाग ने आयोजन की जिम्मेदारी जैतपुरा की फर्म मे. मां बागेश्वरी को सौंपी थी। विवाह स्थल पर अव्यवस्था को लेकर लाभार्थियों व उनके परिजनों ने काफी हो-हल्ला किया। प्रकरण सीडीओ के संज्ञान में आया तो उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति को जांच सौंपी, उन्होंने बीडीओ से रिपोर्ट मांगी थी।
रिपोर्ट में बताया गया कि लाभार्थियों को दिये जाने वाले उपहारों में चोरी की गई। प्रेस्टिज व हाकिंग्स कम्पनी के प्रेशर कुकर की जगह सेलो कम्पनी का दिया गया. सीलिंग फैन ऊषा, ओरिएंट व हैवेल्स का दिया जाना था, लेकिन दूसरी कम्पनी का दे दिया। जबकि दोनों उत्पाद मानक के विपरीत थे। विवाह भी निजी लॉन में कराया गया।
आयोजन के दिन उपहार सामग्री का देर तक इंतजार होता रहा, शादी कराने पहुंचे पंडित लिए कोई स्थान नहीं तय था। पेयजल के लिए मारामारी रही। खाने में मिठाई की कटौती कर दी गई। बावजूद जिम्मेदार अधिकारी व विभाग ने मामला दबाने का प्रयास किया। सीडीओ ने बताया कि शिकायत की जांच की गई तो आरोप सही पाये गए। फर्म को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। जल्द ही कम्पनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
अन्य ब्लॉकों में भी जांच
चिरईगांव का प्रकरण का सामने आने के बाद सीडीओ ने अन्य सात ब्लकों में होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रमों की भी जांच शुरू करा दी है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि अभी किसी बीडीओ ने रिपोर्ट नहीं दी है।