Headlines
Loading...
आज और कल जा रहे हैं काशी विश्वनाथ धाम, तो पहले पढ़ें ये खबर, कहां है रूट डायवर्जन,,,।

आज और कल जा रहे हैं काशी विश्वनाथ धाम, तो पहले पढ़ें ये खबर, कहां है रूट डायवर्जन,,,।

सावन के पहले सोमवार को संभावित श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शनिवार की देर रात से ही शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है। रविवार और सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम की तरफ जाने वाली चारों सड़कें नो व्हीकल जोन में रहेंगी।किसी भी तरह के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। मंगलवार की सुबह आठ बजे के बाद ही यातायात व्यवस्था बहाल की जाएगी।

Varanasi Weather Update: वाराणसी में बादलों की आवाजाही बरकरार, मौसम विभाग ने बताया कब होगी भारी बारिश?
इस बार सावन दो महीने का होगा। इस बीच करीब आठ सोमवार पड़ रहे हैं। काशी विश्वनाथ धाम प्रबंधन के मुताबिक, सावन में दो करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसीलिए पुलिस व प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में बड़ा बदवाव किया है। पुलिस के मुताबिक, मैदागिन-गोदौलिया से सोनारपुरा की सड़क, गुरुबाग-रामापुरा से बेनियाबाग तिराहा की सड़क, रविंद्रपुरी ब्राॅडवे होटल तिराहे से रामापुरा चौराहा की सड़क को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश पांडेय के अनुसारश् ऑटो व ई-रिक्शा का भी रूट तय कर दिया गया है। नौ मार्गों पर ऑटो, ई-रिक्शा व पैडल रिक्शा प्रतिबंधित किया गया है।

इन रूटों पर चलेंगे ऑटो

- गोलगड्डा तिराहा से चौकाघाट लकड़ी मंडी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से अमर उजाला जगतगंज, लहुराबीर होते हुए कबीरचौरा से मैदागिन और विशेश्वरगंज से गोलगड्डा तिराहा और पुन: चौकाघाट।

- लहुराबीर जयसिंह चौराहा से मलदहिया चौराहा, साजन तिराहा, सिगरा, रथयात्रा, महमूरगंज, मंडुवाडीह, बरेका, भिखारीपुर, सुंदरपुर, नरिया होते हुए मालवीय चौराहा लंका तक।

- लंका से नरिया, सुंदरपुर, भिखारीपुर तिराहा, बरेका, मंडुवाडीह, लहरतारा होते हुए कैंट स्टेशन।

- लंका से नरिया, सुंदरपुर, भिखारीपुर तिराहा, बरेका, मंडुवाडीह, लहरतारा होते हुए चांदपुर।

- अंधरापुल से नदेसर, मिंट हाउस तिराहा, अंबेडकर चौराहा, जेपी मेहता, भोजूबीर होते हुए गिलट बाजार।

- चौकाघाट से मकबूल आलम रोड, खजूरी तिराहा होते हुए पांडेयपुर।

इन रूटों पर ऑटो, ई-रिक्शा व पैडल रिक्शा भी प्रतिबंधित

- बेनिया से लंगड़ा हाफिज मस्जिद नई सड़क होते हुए गिरजाघर चौराहा। गिरजाघर चौराहे से गोदौलिया।

- गुरुबाग तिराहा से लक्सा, गिरजाघर चौराहा होते हुए गोदौलिया।
- मैदागिन से गोदौलिया।

- गोदौलिया से मैदागिन।
- पियरी चौकी से बेनियाबाग तिराहा।

- होटल ब्रॉडवे रविंद्रपुरी से सोनारपुरा होते हुए मदनपुरा। मदनपुरा से गोदौलिया।

- सूजाबाद से भदऊचुंगी से विशेश्वरगंज से मैदागिन तक

- लंका से सामने घाट तक
- सामनेघाट से लंका तक

वाराणसी-प्रयागराज हाइवे की एक लेन कांवरियों के लिए सुरक्षित, भारी वाहनों पर प्रतिबंध

प्रयागराज से वाराणसी हाइवे की बाईं लेन कांवरियों के लिए सुरक्षित कर दी गई है। रिववार और सोमवार को इन लेन में वाहनों का संचालन नहीं होगा। मंगलवार की सुबह सात बजे तक जिले की सीमा में वाहनों के प्रवेश पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

एडीसीपी यातायात राजेश पांडेय के अनुसार, प्रयागराज से जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को औराई चौराहे से भदोही कस्बा होते हुए जौनपुर की ओर निकाला जाएगा। गाजीपुर से जौनपुर, लाखनऊ और प्रयागराज की ओर से जाने वाले वाहनों को मुनारी, कटहलगंज से मोहांव चौराहा से बाईं तरफ मुड़कर गोसाईंपुर होते हुए बाबतपुर से जाएंगे। एडीसीपी के अनुसार विशेष परिस्थिति में यातायात दबाव बढ़ने पर बिहार से आने वाले भारी वाहनों को रामनगर, चुनार, मिर्जापुर से प्रयागराज भेजा जाएगा।

बैरिकेडिंग सजी, आज रात से शुरू होगा कांवरियों का रेला

काशी विश्वनाथ धाम में सावन के पहले सोमवार को बाबा के जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों की कतार रविवार की रात से ही लग जाएगी। इससे पहले ही मंदिर परिसर के बाहर बैरिकेडिंग लगाई जा रही है। बाबा के भक्तों को झांकी दर्शन और बाहर से ही जलाभिषेक की सुविधा रहेगी।

काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के पहले सोमवार को शिवभक्तों की लंबी कतार लगती है। मंदिर प्रशासन का अनुमान है कि सावन के पहले सोमवार को पांच से सात लाख श्रद्धालु आएंगे। इसके लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। मंदिर में चारों द्वार से प्रवेश और निकास की सुविधा देने का फैसला लिया गया है। मंदिर परिसर से गंगा घाट तक पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिये श्रद्धालुओं को जानकारी दी जाएगी। मैदागिन से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क ई रिक्शा का संचालन किया जाएगा।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि सावन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंदिर के सेवादार और कर्मचारियों को श्रद्धालुओं की सेवा में लगाया गया है।