गोरखपुर :: सात जुलाई तक प्लेटफॉर्म नंबर एक भूल जाइए... वंदे भारत को झंडी दिखाएंगे पीएम, चप्पे-चप्पे पर चेकिंग,,,।
गोरखपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक के पास बने फूड प्लाजा के पास से वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। सोमवार की सुबह आठ बजे से सात जुलाई तक प्लेटफॉर्म एक ब्लॉक रखा जाएगा।ट्रेनों को दूसरे प्लेटफॉर्म से चलाया जाएगा।
प्लेटफॉर्म एक पर सुरक्षा व्यवस्था भी ऐसी चाक चौबंद होगी कि परिंदा भी पर मार नहीं सकेगा। रविवार को डीएम, एसएसपी व रेलवे अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म एक का निरीक्षण किया। कार्यक्रम को लेकर डिजाइन भी तैयार कराया। वहीं, रात में आरपीएफ-जीआरपी, एंटी सबोटॉज व डॉग स्क्वायड की टीम ने चप्पे-चप्पे की निगरानी की।
रेल प्रशासन ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है। जानकारी के मुताबिक प्लेटफॉर्म एक पर फूड प्लाजा के पास ही मंच बनाने की तैयारी है। यह भी कहा जा रहा है कि मंच के सामने ही प्लेटफार्म पर वंदेभारत का इंजन रहेगा। वहीं से प्रधानमंत्री ड्राइवर को हरी झंडी दिखा सकते हैं।
हालांकि, ये सारे कार्यक्रमों को अंतिम रूप पीएमओ कार्यालय से दिया जाएगा। डीएम कृष्णा करूणेश, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आने-जाने वाले सभी रास्तों को देखा, सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी निर्देश भी दिए।
इस दौरान उनके साथ रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल रहे। स्टेशन पर 26 वीं वाहिनी की एक प्लाटून पीएससी के जवान, एंटी सबोटॉज टीम के 22 सदस्य की ड्यूटी लगा दी गई है। सात जुलाई को प्लेटफॉर्म नंबर एक से रवाना होने के बाद वंदे भारत का स्वागत पूर्वोत्तर रेलवे के सभी प्रमुख स्टेशनों पर होगा। रेलवे प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
तीन से सात जुलाई तक प्लेटफाॅर्म एक को अनुरक्षण कार्य के लिए ब्लॉक किया जाएगा। इस पर आने-जाने वाली ट्रेनों को अन्य प्लेटफॉर्म से संचालित किया जाएगा। सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी कर दिए गए हैं। आरपीएफ के साथ जीआरपी पुलिस को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। साथ ही कई अन्य सुरक्षा एजेंसिया भी लगा दी गई है। -पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे
प्लेटफॉर्म दो से चलेंगी ये ट्रेनें
15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस, 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 12531 गोरखपुर-लखनऊ एक्सप्रेस, 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 02563 बरौनी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 13019 हावडा-काठगोदाम एक्सप्रेस, 15077 कामाख्या- गोमतीनगर एक्सप्रेस एवं 12529 पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस
प्लेटफॉर्म तीन से ये ट्रेनें होंगी रवाना
15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 14009 बापूधाम मोतीहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 15621 कमाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस एवं 05425 गोरखपुर-अयोध्या स्पेशल।
प्लेटफॉर्म नंबर पांच से जाएंगी ये ट्रेनें
15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 15653 गुवाहटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस एवं 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस।
प्लेटफाॅर्म छह से चलने वाली ट्रेनें
-15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस एवं 05447 गोरखपुर-गोण्डा स्पेशल।
प्लेटफाॅर्म सात से चलेंगी ये ट्रेनें
- 05155 छपरा-गोरखपुर स्पेशल
प्लेटफाॅर्म नंबर आठ से होगी रवाना
15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस
ये ट्रेनें प्लेटफाॅर्म 9 से होगी रवाना
22551 दरभंगा-जालन्धर सिटी एक्सप्रेस
ये ट्रेनें प्लेटफाॅर्म नंबर 2-ए से होंगी रवाना
15080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल, 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल, 05156 गोरखपुर-छपरा स्पेशल, 05040 गोरखपुर- नरकटियागंज स्पेशल, 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल, 05498 गोरखपुर नरकटियागंज स्पेशल और 05035 सीवान-गोरखपुर स्पेशल।
मंगलवार को हो सकता है वंदे भारत का ट्रायल
पूर्वोत्तर रेलवे को मिली पहली वंदे भारत रैक को न्यू वाशिंग पिट पर खड़ा किया गया है। मंगलवार को वंदे भारत का ट्रॉयल हो सकता है। ट्रॉयल गोरखपुर-लखनऊ वाया अयोध्या के बीच कराने की तैयारी है। संभावना जताई जा रही है कि इसी रूट पर पहली वंदे भारत चलेगी। हालांकि, रेलवे बोर्ड ने रविवार तक रूट की घोषणा नहीं की है। आईसीएफ चेन्नई से गोरखपुर पहुंचे चार इंजीनियरों की टीम ने पूर्वोत्तर रेलवे के इंजीनियरों के सहयोग से कोचों का परीक्षण की है। परीक्षण के बाद फिट घोषित होने पर मंगलवार को स्पीड ट्रॉयल के लिए इसे वाशिंग पिट से निकाला जाएगा।