Headlines
Loading...
CM Yogi In Varanasi: वाराणसी आएंगे सीएम योगी, पीएम मोदी के आगमन से पहले तैयारियों को परखेंगे,,,।

CM Yogi In Varanasi: वाराणसी आएंगे सीएम योगी, पीएम मोदी के आगमन से पहले तैयारियों को परखेंगे,,,।

PM Modi Varanasi Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वाराणसी आएंगे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय (7-8 जुलाई) दौरे की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण करके तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।

सीएम योगी के कार्यक्रम में आंशिक बदलाव हुआ है। वे अब चार जुलाई को दोपहर बाद वाराणसी पहुंचेंगे।

सीएम व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे

सीएम योगी वाराणसी आकर सर्किट हाउस में अधिकारियों संग पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लेंगे। करसड़ा में बनाए जा रहे सेंटर फॉर स्किलिंग एंड टेक्निकल सपोर्ट की बिल्डिंग, शिवपुर में डिस्टि्रक्ट ड्रग वेयर हाउस के साथ ही अन्य कई परियोजनाओं का सीएम योगी के द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। सीएम के वाराणसी आगमन को लेकर, इसके अलावा लोकार्पण व शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं को प्रशासन अंतिम रूप देने में लगा है। 

पीएम का विशाल जनसभा

अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को पीएम मोदी करोड़ों की सौगात देने आ रहे है। आपको याद दिला दें कि सावन के पहले सप्ताह में जुलाई की 7 तारीख को दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी वाराणसी आ रहे हैं। अपराह्न चार बजे पीएम वाराणसी आ जाएगा और रिंग रोड किनारे वाजिदपुर गांव में विशाल जनसभा को अपना संबोधन देंगे।

पीएम मोदी देंगे करोड़ों की सौगात

पीएम मोदी अपने इस दौरे पर वाराणसी के लोगों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के साथ ही काशी के विकास की रफ्तार बढ़ाने वाली सैकड़ों करोड़ रुपये की परियोजनाएं भेंट करेंगे। कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास को वहीं कुछ का लोकार्पण करेंगे और फिर बरेका के अतिथि गृह में उनके लिए रात्रि विश्राम की व्यवस्था होगी। 

दूसरे दिन यानी 9 जुलाई की तारीख को बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ पीएम मोदी की मीटिंग होनी है जिसमें आने वाले साल में होने वाले लोकसभा चुनाव में कैसे जीत पाई जा सके इसका वो मंत्र देंगे।