Headlines
Loading...
Guru Purnima 2023: सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधि विधान से की गुरुजनों की पूजा अर्चना, देखे व पढ़े,,,।

Guru Purnima 2023: सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधि विधान से की गुरुजनों की पूजा अर्चना, देखे व पढ़े,,,।

आज गुरु पूर्णिमा है। यह दिन महर्षि वेदव्यास को समर्पित है। यह दिन गुरुओं के प्रति सम्मान व श्रद्धा व्यक्त करता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस खास दिन पर सोमवार को अपने गुरुजनों की विशेष पूजा अर्चना की एंव उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर आशीर्वाद लिया।इसके बाद सीएम ने बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर शिष्यों को आशीर्वाद भी दिया।

सीएम योगी आदित्यनाथ में विधि विधान के साथ किया गुरुजनों का पूजन एवं अर्चन

सर्वप्रथम सीएम योगी ने ब्रम्हमुहूर्त में करीब पांच बजे गुरु गोरक्षनाथ को महारोट का विशेष प्रसाद चढ़ाकर विधि विधान से पूजा अर्चना की। इसके बाद सभी देव विग्रहों की सीएम ने पूजा अर्चना की। इसके पश्चात वह बाबा गंभीरनाथ, ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर गए और उनकी पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। 

पूजा-अर्चना की आनुष्ठानिक प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद मुख्यमंत्री की अगुवाई में गुरु पूर्णिमा पर होने वाली परंपरागत महाआरती का आयोजन किया गया और सभी गुरुओं के प्रति आस्था निवेदित की गई।

इसके बाद सीएम योगी ने दूर- दूर से आए शिष्यों को आशीर्वाद दिया। इस दिन गोरखनाथ मंदिर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। भारी संख्या में दूर- दूर से श्रद्धालु यहां आते हैं।

सीएम योगी रविवार से ही तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ चुके हैं। रविवार को उन्होंने नए डाक भवन का शिलान्यास किया। आज सीएम कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।