Headlines
Loading...
क्या युवराज सिंह की भविष्यवाणी सच होती दिख रही! टीम इंडिया की आदत नहीं सुधरी तो हाथ से निकल सकता है ODI WC का खिताब,,,।

क्या युवराज सिंह की भविष्यवाणी सच होती दिख रही! टीम इंडिया की आदत नहीं सुधरी तो हाथ से निकल सकता है ODI WC का खिताब,,,।

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 6 विकेट से हार मिली। पहले वनडे में भारतीय टीम छोटे स्कोर का पीछा करने में पस्त दिखाई दे रही थी। दूसरे वनडे में भी वह 200 का आंकड़ा पार नहीं कर सके। और टीम इंडिया दूसरा वनडे 6 विकेट से हार गए। टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा। 

क्या युवराज सिंह की भविष्यवाणी सच होती दिख रही है? 

दरअसल, कुछ दिन पहले एक यूट्यूब चैनल क्रिकेट बासु पर युवराज सिंह ने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि टीम इंडिया इस साल वर्ल्ड कप जीत पाएगी। मैं इसे लेकर पक्का नहीं हूं, मैं एक देशभक्त की तरह कह सकता हूं कि भारत वर्ल्ड कप जीत जाएगा। लेकिन आप भारत की मिडिल ऑर्डर में देखें, तो चोट के कारण कई परेशानी चल रही है। ऐसे में उनका वर्ल्ड कप जीतना मुश्किल हो सकता है।” 
 

युवराज ने कहा था कि भारत को मिडिल ऑर्डर में ऐसे प्लेयर चाहिए, जो प्रेशर हैंडल कर सके। खासकर नंबर 4 पर भारत को अच्छे खिलाड़ी की जरूरत है।” नंबर 4 के लिए युवराज सिंह ने ऋषभ पंत और केएल राहुल का नाम सजेस्ट किया था। फिलहाल यह दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह चोट के कारण बाहर चल रहे हैं। केएल राहुल जल्द टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं जबकि ऋषभ पंत को 1 साल तक का समय लग सकता है। 

           (Yuvraj Singh/Instagram)

टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर वर्ल्ड कप से पहले लगातार फ्लॉप होता दिखाई दे रहा है। पहले वनडे में सूर्यकुमार यादव ने 19, हार्दिक पंड्या ने 5 रन बनाए थे। ईशान किशन को छोड़ अन्य खिलाड़ियों का भी बल्लेबाजी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
 

दूसरे वनडे में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए संजू सैमसन ने 9, अक्षर पटेल ने 1, सूर्यकुमार यादव ने 24 और हार्दिक पंड्या जैसे प्लेयर 7 पर ही आउट हो गए। टीम इंडिया को इसमें जल्द से जल्द सुधार करने की ज़रूरत होगी। नहीं तो उनके हाथ से विश्व का खिताब छिन सकता है।