Headlines
Loading...
फजलगंज से लूटी गई थी पिकअप, साढ़ में पलटी मिली...बदमाश भागे, SHO बोले- जांच कर होगी कार्रवाई ,,,।

फजलगंज से लूटी गई थी पिकअप, साढ़ में पलटी मिली...बदमाश भागे, SHO बोले- जांच कर होगी कार्रवाई ,,,।

कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात कार सवार बदमाशों ने चालक को बंधक बनाकर पिकअप लूट ली थी। बुधवार को आलू लदी पिकअप साढ़-जहानाबाद मार्ग पर मथुरापुर मोड़ के पास सड़क में पलट गई।और हादसे के बाद हड़बड़ी में बदमाश पिकअप छोड़कर फरार हो गए।

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया। गाड़ी मालिक ने साढ़ थाने में लूट की तहरीर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, कन्नौज के नानामऊ निवासी मालिक विमलेश पाल ने बताया कि वे अपनी पिकअप में आलू लादकर कानपुर आए थे।

फजलगंज पुल के पास कार सवार बदमाशों ने बंधक बनाने के बाद पिकअप लूट ली। बदमाश जेब में पड़े 12 हजार रुपये व मोबाइल छींनकर बर्रा चौराहा में फेंककर भाग निकले। विमलेश ने राहगीर की मदद से पुलिस को फोन पर लूट की जानकारी दी।

सड़क में पलटी मिली है पिकअप

इसके बाद वह बर्रा थाने पहुंचे। कुछ देर बाद पुलिस ने साढ़ थाना क्षेत्र के मथुरापुर मोड़ के पास सड़क में पिकअप के पलटने की सूचना दी। बुधवार सुबह साढ़ थाना पहुंचे पीड़ित गाड़ी मालिक ने लूट की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंम मामले की जांच शुरू कर दी।

आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा

एसओ साढ़ विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि फजलगंज से लूटी गई आलू लदी पिकअप मथुरापुर तिराहा के पास सड़क में पलटी मिली है। घटनास्थल उनके थाना क्षेत्र नहीं है। फिर भी जांच की जा रही है। थाना क्षेत्र की पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।