Headlines
Loading...
15 अगस्त के बाद व्रत त्योहारों की धूम,जानें कब है नागपंचमी, हरियाली तीज और रक्षाबंधन,,,।

15 अगस्त के बाद व्रत त्योहारों की धूम,जानें कब है नागपंचमी, हरियाली तीज और रक्षाबंधन,,,।

August Vrat And Festival List : अगस्त बीत रहा है और जल्द ही व्रत और त्योहारों का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त के बाद पारंपरिक और सांस्कृतिक पर्वों की शुरुआत होगी और यह उत्सव कार्तिक मास में ही जाकर समाप्त होंगे। इसमें रक्षाबंधन से लेकर हरियाली तीज और बाद में हरतालिका तीज के साथ ही गणेश चतुर्थी होगी। अगस्त में 16 तारीख के बाद यदि तीज त्योहारों नजर डालें तो कई बड़े पर्व इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं दो माह के श्रावण मास के बीच में कौन से तीज पर्व पड़ने जा रहे हैं...

16 अगस्त को अधिक मास यानी की पुरुषोत्तम मास की समाप्ति होगी, लेकिन श्रावण मास इस बार दो माह का होने के चलते यह श्रावण पूर्णिमा यानी की 30 अगस्त तक चलता रहेगा। पहले पड़ेगी अमावस्या, जिसके बाद 19 अगस्त को हरियाली तीज होगी। इसके बाद 21 अगस्त को नागपंचमी का पर्व होगा जबकि 25 को पुत्रदा एकादशी और 29 अगस्त को प्रदोष व्रत होगा।

 
12 अगस्त-कमला एकादशी
14 अगस्त-प्रदोष व्रत
14 अगस्त-श्रावण सोमवार
15 अगस्त-देव व पितृकार्य अमावस्या

16 अगस्त-स्नान दान श्रादध अमावस्या
17 अगस्त-सिंह संक्रांति
18 अगस्त-सिंजारा दूध
19 अगस्त-हरियाली तीज
21 अगस्त-नागपंचमी, सोमवार
22 अगस्त-मंगला गौरी व्रत
23 अगस्त-तुलसी जयंती
25 अगस्त-वर लक्ष्मी व्रत

27 अगस्त-पुत्रदा एकादशी
28 अगस्त-श्रावण सोमवार, प्रदोष व्रत
30 अगस्त-रक्षाबंधन