Headlines
Loading...
इस अफगानी बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, सिर्फ 19 गेंदों पर जड़े 110 रन, तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड,,10 ओवर में बने 185 रन,,,।

इस अफगानी बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, सिर्फ 19 गेंदों पर जड़े 110 रन, तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड,,10 ओवर में बने 185 रन,,,।

अफगानी : अफ़ग़ानिस्तान की क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में एक से बढ़कर एक क्रिकेटर पैदा हुए हैं। जिनमें राशिद खान का नाम पिछले कुछ समय में दुनिया में सबसे बड़े स्पिनर बनकर उभरे हैं। पिछले एक दशक में अफगानिस्तान में क्रिकेट खूब तरक्की की है। 
इसी बीच अफगानिस्तान के एक क्रिकेटर ने टी-10 क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। जिसमें 20 साल के युवा बल्लेबाज आरिफ़ सेंगर ने मात्र 29 गेंदों में शतक जड़ दिया है। सोशल मीडिया पर चारों तरफ इनकी खूब चर्चा हो रही है।

अफगानी बल्लेबाज ने जड़ा 29 गेंदों पर शतक

देश दुनिया में इन दिनों हर जगह क्रिकेट खेली जा रही है। अब क्रिकेट उन मुल्कों में भी खेली जा रही है। ऐसा ही एक टूर्नामेंट यूरोप में खेला जा रहा है जिसे यूरोपियन क्रिकेट लीग का नाम दिया है। जिसमें टी-10 फॉर्मेट में मुकाबले खेले जा रहे हैं। जिसमें अफगानिस्तान के 19 साल के एक विस्फोटक बल्लेबाज ने तूफ़ानी बल्लेबाजी करते हुए दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार क्रिस गेल का भई रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

क्रिस गेल ने आईपीएल में 30 गेंदों पर शतक जड़ा था। वहीं पख्तून जालमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आरिफ़ सेंगर ने मात्र 29 गेंदों पर ही सैकंडा ठोक दिया है। आरिफ़ सेंगर ने मात्र 35 गेंदों पर 2 चौके और 17 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 118 रन की पारी खेली। आरिफ़ सेंगर की इस ताबड़तोड़ पारी की चर्चा क्रिकेट के हर गलियारे में हो रही है।

10 ओवर में बनाए 185 रन, जीता मुकाबला

आरिफ़ सेंगर के 118 रनों की शानदार पारी के चलते पख्तून जालमी ने निर्धारित 10 ओवर में 185 रन बनाए। 186 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पावर CC की टीम मात्र 8.4 ओवरों में ही 103 रनों पर ढेर हो गई। जिसके चलते पख्तून जालमी ने 82 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। आरिफ़ सेंगर को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।