Headlines
Loading...
दिल्ली पुलिस : 40 से ज्यादा आपराधिक वारदातों में शामिल कुख्यात अपराधी गिरफ्तार,,,।

दिल्ली पुलिस : 40 से ज्यादा आपराधिक वारदातों में शामिल कुख्यात अपराधी गिरफ्तार,,,।

नई दिल्ली: शाहदरा जिले की फर्श बाजार थाना पुलिस की टीम ने कड़कड़डूमा के हेडगेवार अस्पताल के पास से एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गाजियाबाद निवासी अब्दुल सलीम के तौर पर हुई है। वह पहले भी ऑटो चोरी, घर चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट आदि के 40 से अधिक मामलों में शामिल रहा है।

डीसीपी रोहित मीणा ने आज बुधवार को बताया कि हेडगेवार अस्पताल के पास बड़ी संख्या में वाहन चोरी की सूचना मिल रही थी। मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए ऑटो लिफ्टरों को पकड़ने के लिए एसीपी विजय कुमार की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया। इसी कड़ी में सोमवार शाम करीब 7 बजे वाहन चेकिंग के दौरान अब्दुल सलीम नाम के ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से बरामद बाइक भजनपुरा इलाके से चोरी की गई थी।

पूछताछ में उसने बताया कि उसने करीब 2 साल पहले भी फर्श बाजार थाना इलाके से एक स्कूटी चोरी की थी। इसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस स्टेशन फर्श बाजार के इलाके से चोरी की गई स्कूटी बरामद की गई। आरोपी ने बताया कि वह कुछ संभावित खरीदारों से मिलने के लिए इलाके में आया था। अब्दुल सलीम अशिक्षित है और बहुत कम उम्र से आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया था।

नोएडा में चार लोगों के साथ ठगी

नोएडा में अलग-अलग तरीके से 4 लोगों के साथ साइबर ठगी हुई । पीड़ितों द्वारा संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। पहला मामला, थाना सेक्टर 49 क्षेत्र से सामने आया है, जहां सेक्टर-50 में रहने वाले एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने पार्ट टाइम जॉब के नाम पर अपने जाल में फंसा कर उनके खाते से 2 लाख 13 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिया।

दूसरा मामला, प्लॉट बेचने के नाम पर 2 लोगों ने एक व्यक्ति से लाखों रुपए की ठगी कर ली। कोर्ट के आदेश पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना सेक्टर 39 पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीसरा मामला, थाना सेक्टर -20 क्षेत्र के सेक्टर 27 में रहने वाली एक महिला के अकाउंट को हैक करके साइबर ठगों ने उनके खाते से 14,500 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। वहीं, चौथा मामला, थाना सेक्टर- 113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाले एक व्यक्ति से ठगों ने 89 हजार रुपए की ठगी कर ली। पुलिस सभी मामले की जांच कर रही है।