वाराणसी, श्रृंगेरी मठ में आयोजित कथा के तीसरे दिन पं प्रमोद त्रिवेदी द्वारा हनुमान जी के चरित्र का खूबसूरती से वर्णन किया गया,,,।
रामभक्त रुद्रावतार श्री हनुमान जी के जीवन चरित्र पर पवित्र श्रावण एवं पुरुषोत्तम मास में दिनांक 8 अगस्त 2023 मंगलवार से 12 अगस्त 2023 शनिवार तक दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक श्रृंगेरी मठ महमूरगंज वाराणसी में आयोजित पंच दिवसीय श्री हनुमन्त कथा के तीसरे दिन आज गुरुवार को व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य पं श्री प्रमोद त्रिवेदी जी महाराज काशी ने बताया कि श्री हनुमान जी भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हैं। उनके समान ब्रह्मांड में ना कोई दूसरा भक्त हुआ है, और ना भविष्य में होगा।
भगवान की कथा के बाद अगर भक्त की कथा हो तो भगवान अत्यंत प्रसन्न होते हैं। भक्त की पहचान शांत भाव,दास भाव,सख्य भाव से होती है जो श्री हनुमान जी में विद्यमान हैं। भक्ति के राह में जाति, विद्या, महत्वाकांक्षा,रुप और यौवन का अभिमान कांटे हैं जिन्हें श्री हनुमंत लाल जी तुरंत ही काट कर फेंक देते हैं।
भगवान की कथा मन एवं स्वभाव को निर्मल बनाती है। माया से बचने के लिए भगवन्नाम संकीर्तन का शरण लेनी चाहिए।
कथा के प्रारंभ में व्यासपीठ का पूजन मुख्य यजमान श्री नन्दलाल केसरी व श्रीमती इन्द्रावती देवी तथा श्री प्रेम चंद केसरी व श्रीमती अर्चना केसरी ने किया।
इस अवसर उपस्थित प्रमुख रूप से डॉ. वीरेंद्र कुमार केसरवानी राष्ट्रीय महामंत्री,पं रमेश काफ्ले, पंकज शुक्ला,अविनाश त्रिपाठी श्री गणेश चेल्ला शास्त्री प्रबंधक श्रृंगेरी मठ, छोटे लाल केसरी, संतोष केसरी, विनय केसरी, रवि केसरी,अजय केसरी, अवधेश गुप्ता, राजेश केसरी, प्रदीप केसरी,Jsk संजीव अग्रवाल,Jsk अभिजीत भट्टाचार्य, गुलाब चन्द केसरी, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, मदनलाल केसरी, वेदप्रकाश केसरी, विनोद केसरी, सतीश गुप्ता,श्री कृष्ण गुप्ता, मदनलाल गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, बद्री प्रसाद केसरी,श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, सत्यभामा गुप्ता, श्रुतिकेसरी, कुसुमलता केसरी, मंजू गुप्ता, माया केसरी प्रमिला केसरी, पुष्पा केसरी, नीलम केसरी, गीता केसरी, कुसुम केसरी, सुधा गुप्ता, वन्दना केसरी, आशा केसरी, रत्ना गुप्ता, सुनीता केसरी, रंजीता केसरी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने श्री हनुमंत कथा के "अमृत पान" को जमकर लूटा।