Amitabh-Mamata Rakhi Photos: अमिताभ बच्चन को राखी बांधने पहुंचीं ममता बनर्जी...पत्नी जया,बेटे अभिषेक और बहू ने यूं किया वेलकम,,,।
आज यानि गुरुवार को भी राखी का पर्व मनाया जा रहा है, लेकिन कल बुधवार को भी पूरे देश में राखी का पर्व मनाया गया। इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अमिताभ बच्चन के घर पहुंचीं थी।
इसकी कुछ तस्वीरें All India Trinamool Congress के ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई हैं। जिसमें ममता बनर्जी अमिताभ और उनकी फैमिली के साथ कैमरे के लिए पोज दे रही हैं।
इन तस्वीरों में ममता बनर्जी और अमिताभ बच्चन के अलावा जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और बिग बी की लाडली पोती आराध्या बच्चन भी दिखाई दे रही हैं।
तस्वीरों में आराध्या येलो कलर के सूट में नजर आ रही हैं। जो ममता बनर्जी को छोड़ने के लिए दरवाजे तक आई और उन्हें प्रणाम भी किया।
वहीं ऐश्वर्या और जया बच्चन भी इस दौरान ट्रेडिशनल लुक में दिखीं। दोनों ने क्रीम और व्हाइट शेड का सूट कैरी किया हुआ है।
अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा पहुंचीं ममता बनर्जी ने ना सिर्फ एक्टर से मुलाकात की, बल्कि उनको राखी भी बांधी।