वाराणसी : सर्व सेवा संघ में नहीं मिला मेधा पाटकर को प्रवेश, पुलिस ने लौटाया, सरकार पर लगाए ये आरोप,,किसान नेता भी आए,,,।
वाराणसी,राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ भवन को लेकर चल रहे विवाद के बीच गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर देर शाम वाराणसी पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने संघ भवन में प्रवेश करने का प्रयास किया तो जिला प्रशासन ने रोक दिया। इस पर पाटकर ने कहा कि सरकार महात्मा गांधी की विरासतों का गला घोटने का काम कर रही है।
मेधा पाटकर गुरुवार की शाम को बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंची। इस सूचना पर पहले से ही डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम पांच थानों की पुलिस, आरएएफ और पीएसी के जवानों के साथ संघ के भवन परिसर में पहुंच गए थे। डीसीपी काशी जोन ने मीडिया को बताया कि मेधा पाटकर संघ को लेकर चल रहे विवाद की जानकारी लेने के बाद मौके से चली गईं।
एहतियातन मौके पर पीएसी और आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है।
राकेश टिकैत के आने की सूचना पर पुलिस हुई सक्रिय
बृहस्पतिवार को ही किसान नेता राकेश टिकैत के राजघाट पहुंचने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई। हालांकि टिकैत सर्व सेवा संघ नहीं पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वे ट्रांसपोर्ट नगर योजना के प्रभावित किसानों से मुलाकात करने चले गए। इस दौरान उन्होंने कहा सरकार सर्व सेवा संघ की जमीन सरकार छीन रही है। गांधी विचारधारा से जुड़ी संस्थाओं को खत्म कर रही है।