Headlines
Loading...
प्रयागराज :: माटी को नमन तिरंगा यात्रा निकाल बच्चों ने वीरों का किया वंदन,,,।

प्रयागराज :: माटी को नमन तिरंगा यात्रा निकाल बच्चों ने वीरों का किया वंदन,,,।

प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) की ओर से माटी को नमन, वीरों को वंदन कार्यक्रम के तहत आज शनिवार सुबह रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज राजापुर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। 

इससे पहले बच्चों ने भारत को विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से निकाल फेंकने, दृश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता के लिए कर्तव्यबद्ध रहने, नागरिक कर्तव्य निभाने की शपथ ली। 

तिरंगा यात्रा राजापुर से प्रारम्भ होकर आईजी कार्यालय, एजी ऑफिस, साईं मंदिर होते हुए एनसीजेडसीसी पर जाकर समाप्त हुई।