आइए जानते है आखिर कैसे बनती हैं चूड़ियां? आसान नहीं है कांच की कारीगरी, जान जोखिम में डाल काम करते हैं लोग, देखे वीडियो,,,।
चूड़ियों पर कितने ही शेर कहे गए, कितनी कविताएं लिखी गईं और कितने गीत बने जैसे कि, मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां है,,, जब भी किसी कलाई में भाती है चूड़ियां, बेदर्द चूड़ियां बेशर्म चूड़ियां,,, चूड़ी मजा ना देगी कंगन मजा ना देगा,,,। न जाने कितने ऐसे गीत है लेकिन, चूड़ियां बनाने के पीछे की मेहनत के बारे में किसी ने नहीं बात की। चूड़ियों को हमेशा रोमैंटेसाइज किया गया है, उन्हें प्रेमिकाओं के हाथ से लेकर मांओं के हाथ तक की खूबसूरती बढ़ाने के लिए जाना गया, पर उन्हें बनाते-बनाते किसी मजदूर के हाथ कितनी बार जले, इसके बारे में कभी कोई जिक्र नहीं हुआ।
पर हाल ही में एक वीडियो वायरल (How bangles are made video) हो रहा है जिसमें चूड़ी बनाने वाले कारीगरों की मेहनत का नमूना देखने को मिल रहा है। इस वीडियो को देखकर आपको समझ आएगा कि उनका काम कितना मुश्किल है और वो जान जोखिम में डालकर काम करते हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट @ourcollecti0n पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में चूड़ी (Bangles making video) बनाने के पूरे प्रोसेस को दिखाया गया है।
ये वीडियो उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का है जहां चूड़ियों की सबसे बड़ी मार्केट है और चूड़ी बनाने की बड़ी फैक्ट्रियां इस शहर में मौजूद हैं। वायरल वीडियो में आपको देखने को मिलेगा कि कारीगर कितनी मेहनत कर के चूड़ियों को बनाने का काम करते हैं।
बनती दिखी चूड़ियां
वीडियो में सबसे पहले कांच को छोटे टुकड़ों में किया जा रहा है। उसके बाद उन टुकड़ों को छांटा जा रहा है। छांटे हुए टुकड़ों को खौलती भट्टी में झोंक दिया जाता है। इसके बाद कुछ लोग लोहे की सरिया में पिघले हुए कांच को फंसाकर उसे सीधा कर रहे हैं। उसे पीट-पीट कर वो उसे आकार देते हैं और फिर जब वो पिघल हुआ रहता है तो उसे लोहे के रॉड में बांधकर चूड़ी का आकार देने लगते हैं। चूड़ी का शुरुआत शेप जब बन जाता है तो उसे आगे कई और प्रोसेस से गुजारा जाता है। तब जाकर चूड़ी आकार लेती है और बिकने के लिए तैयार होती है। इसका पूरा प्रोसेस भले ही छोटे से वीडियो में दिखाया गया हो, पर ये काफी लंबा और थकाने वाला काम है।
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि ये बेहद खूबसूरत है, बस उन्हें मास्क पहनकर काम करना चाहिए। एक ने कहा कि इन लोगों की कड़ी मेहनत को सलाम। एक ने कहा कि फैक्ट्री का मालिक तो मोटी कमाई करता होगा, पर वो इन लोगों की आंखों की हिफाजत के लिए कुछ नहीं खरीद सकता।