यूपी,लखनऊ : शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर किया प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए ,,,।
लखनऊ, 11 अगस्त । राजधानी लखनऊ में 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को आरक्षण विसंगतियों में संशोधन संबंधी अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस ने सभी अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर ईकोगार्डन भेजा है।
69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी आरक्षण विसंगतियों में संशोधन संबंधी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है। इसी के तहत शुक्रवार को तमाम अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंच गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को रोकने का प्रयास किया तो तीखी झड़प हो गयी। इस दौरान भारी संख्या में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेजा है।