Headlines
Loading...
सीएम योगी आज करेंगे डिजिटल गैलरी का शुभारंभ, स्कूली बच्चों के लिए इतने का होगा टिकट ,,,।

सीएम योगी आज करेंगे डिजिटल गैलरी का शुभारंभ, स्कूली बच्चों के लिए इतने का होगा टिकट ,,,।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा सत्र शुरू होने से एक दिन पहले यानि आज रविवार को डिजिटल वीथिका व डिजिटल कारिडोर का शुभारंभ करेंगे। विधानभवन के प्रथम तल पर यहां एलईडी स्क्रीन यहां बने स्तंभों पर लगाई गई है। यह काफी खूबसूरत नजारा पेश करती हैं। 

विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लेने जब विधायक विधानभवन आएंगे तो उन्हें बदला हुआ नजारा दिखेगा। विधानभवन के प्रथम तल पर ही उन्हें डिजिटल कारिडोर दिखेगा। इसमें सदन की तमाम गतिविधियों व विधानसभा का इतिहास लाइव दिखेगा। 

यह कारिडोर डिजिटल विथिका का हिस्सा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज डिजिटल विथिका का उद्घाटन करेंगे। विधानसभा में ही मुख्यमंत्री भाजपा विधानमंडल दल के नवीनीकृत कार्यालय तैयार हो गया है। इसका लोकार्पण भी होगा। जबकि सपा विधानमंडल कार्यालय के सौन्दर्यीकरण का काम अगले सत्र से पहले हो जाएगा। विधानसभा की कार्य प्रक्रिया व संबंधित नियमावली तैयार हो गई है। इसे विधानसभा के मानसून सत्र में रखा जाएगा।

विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने कहा कि डिजिटल गैलरी, गाइडेड टूर व म्यूजियम छह अगस्त को विधायकों के लिए खुल जाएगा। उनके लिए यह नि:शुल्क रहेगी। स्कूली बच्चों के लिए 25 रुपये, कालेज के छात्र छात्राओं के लिए 50 रुपये व आम लोगों के लिए 100 रुपये टिकट रखा गया है। उन्होंने बताया नई नियमवली में ई विधान के हिसाब से बदलाव किए गए हैं। पूरक प्रश्नों के नए नियम बने हैं। नोटिस पीरियड कम किया गया है।

विधानसभा का सत्र 7 अगस्त से शुरू हो रहा है। सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए मुख्यमंत्री ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसके बाद कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी। इस बीच विधानसभा की सुरक्षा बंदोबस्त के लिए अहम बैठक हुई। भाजपा व सपा ने सत्र के मद्देनजर अपने अपने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है। भाजपा की बैठक को मुख्यमंत्री व नेता सदन योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। जबकि अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय में विधायकों की बैठक बुलाई है।