यूपी,विद्युत उपभोक्ता परिषद ने कहा, जल्द लाई जाए एकमुश्त समाधान योजना,,,।
लखनऊ, 03 अगस्त । ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा द्वारा बिजली का बिल न बढ़ाए जाने के एलान पर उपभोक्ता परिषद ने आभार जताया। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने ऊर्जा मंत्री के आवास पर उनसे मुलाकात कर उनकी इस पहल की सराहना की। इसके साथ ही अपेक्षा की कि आगे भी ऊर्जा मंत्री इसी तरह उपभोक्ताओं के हित में निर्णय करते रहेंगे।
उपभोक्ता परिषद ने एकमुश्त समाधान योजना शुरू करने की भी मांग की। अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि एक माह पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको शुरू करने की बात कही थी, लेकिन यह योजना आज तक नहीं शुरू हुई। इसको जल्द शुरू करने से उपभोक्ताओं को काफी सहुलियत मिल जाएगी। इस संबंध में उपभोक्ता परिषद ने पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल से भी मुलाकात की और एकमुश्त समाधान योजना जल्द शुरू करने की मांग की।
उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि बकायदा घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं किसानों व छोटे दुकानदारों के लिए हमेशा से ही पावर कारपोरेशन 100 प्रतिशत ब्याज माफी योजना लाता रहा है। इस बार योजना नहीं लाई गई। आज भी प्रदेश के छोटे गरीब विद्युत उपभोक्ता व किसान एक समाधान योजना का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में पावर कारपोरेशन को अविलंब योजना लागू करना चाहिए।