वाराणसी :: होटल के कमरे से मृत मिले दंपती, पुलिस पहुंची तो इस अवस्था में थे शव, जांच में जुटी पुलिस,,,।
वाराणसी के एक होटल में एक दंपति की मौत की सूचना है। दंपती तमिलनाडु के बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया सुसाइड का मामला है। दंपती की उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष के बीच है।
टीम के साथ पहुंची पुलिसने जांच जारी कर दी है।
शिवाला क्षेत्र के होटल हेरिटेज इन के रूम नंबर 26 में कोयंबटूर के रहने वाले रेवंथा मोहनराज और उनकी पत्नी बीते 18 अगस्त से रुके थे। उन्हें एक सितंबर को चेक आउट करना था।
परसों शाम को उन्होंने लस्सी का ऑर्डर किया था। उसके बाद से इन लोगों ने न कोई ऑर्डर किया और न ही कमरे से बाहर आए। होटल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस को कमरे के अंदर दोनों लोगों के शव मिले।