Headlines
Loading...
कल डबल मैच, पहले मैच में लखनऊ और गोरखपुर की टीम,दूसरे मैच में काशी और मेरठ की टीम भिड़ेंगी, लखनऊ फाल्कन मैच जीता,,,।

कल डबल मैच, पहले मैच में लखनऊ और गोरखपुर की टीम,दूसरे मैच में काशी और मेरठ की टीम भिड़ेंगी, लखनऊ फाल्कन मैच जीता,,,।

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में 31 जुलाई को दो मुकाबले खेले जा रहे है। एक मैच दोपहर से शुरू होगा, जबकि दूसरा मुकाबला शाम को दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। पहला मैच गोरखपुर लायंस बनाम लखनऊ फॉल्कंस के बीच खेला जा रहा है। दूसरा मैच काशी रुद्रांश और मेरठ मेवरिक्स की टीम के बीच होगा।

गोरखपुर लायंस की टीम कप्तान ध्रुव चंद जुरैल की कप्तानी में पहले मैच में उतरी तो लखनऊ फॉल्कंस कप्तान प्रियम गर्ग के साथ मैदान में आई। दोनों ही टीमें पहली जीत के लिए मैच में पूरी जान लगाएंगी। वहीं, दूसरे मैच में कप्तान करन शर्मा की अगुवाई में काशी रुद्रांश की टीम मैच जीतने की कोशिश करेगी।
मैचों का समय
1- पहला मुकाबला गोरखपुर लायंस बनाम लखनऊ फाॅल्कंस दोपहर 3:30 बजे से।
2- काशी रुद्रांश बनाम मेरठ मेवरिक्स शाम 7:30 बजे से।

ये हैं टीमें
1- गोरखपुर लायंस: कप्तान ध्रुव चंद्र जुरैल, मोहसिन खान, समीर चौधरी, शिवम शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, सिद्धार्थ यादव, यर्शवर्धन सिंह, विजय कुमार, करन चौधरी, सुनील कुमार, रिषभ बंसल, दिव्यांश चतुर्वेदी, कार्तिकेय सिंह, अब्दुल रहमान, आयुष्मान पांडेय, अंकित राठी, राघव राय, विवेक कुमार, पुनीत गुप्ता।

2- लखनऊ फॉल्कंस: कप्तान प्रियम गर्ग, यश दयाल, अंजनेय सूर्यवंशी, आराध्या यादव, कार्तिकेय जायसवाल, हर्ष त्यागी, जीशान अंसारी, नदीम, शौर्य सिंह, विशाल गौर, मुकेश कुमार, सावन सिंह, विनीत दुबे, मो. अमान, सत्य प्रकाश, सुधांशु सोनकर, प्रदीप यादव, विक्रांत चौधरी, शुभांग राज। 

पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ फाल्कन की टीम ने 183 रन 20 ओवरों में बना है और गोरखपुर लायंस को जीतने के लिए 184 रन बने हैं जिसमें से गोरखपुर की टीम 19 में ओवर में तीन विकेट पर 175 रन बनाए 

अब गोरखपुर की टीम को जीतने के लिए आखिरी ओवर में नौ  रन की दरकार है। लखनऊ फाल्कन की तरफ से विशाल गौड़ पारी का आखिरी बीसवा ओवर लेकर आए। और पांचवी गेट पर रन आउट के रूप में गोरखपुर टीम का चौथा विकेट गिरा एक रन की जरूरत है और फ्रिज पर नए बल्लेबाज सामने सिद्धार्थ के रूप में मौजूद है। और यह परी की आखिरी गीत पर सिद्धार्थ ने बाल को उठाकर मारना चाहा लेकिन कैच आउट हो गए और गोरखपुर टीम का पांचवा विकेट गिरा इस प्रकार पहली बार मैच टाई हुआ। और मैच का परिणाम सुपर ओवर में चला गया। अभिषेक गोस्वामी गोरखपुर लायंस की तरफ से 59 गेंद पर 95 रन बनाकर नाबाद रहे।

सुपर ओवर में गोरखपुर रिलायंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और पहले गेंद पर सिद्धार्थ यादव आउट हो गए उनको कैच आउट कराया यश दयाल ने। दूसरी गेंद एक रन और तीसरी गेंद डॉट,और चौथी गेंद पर एक रन,और पांचवी गेंद पर एक रन आया, अब अंतिम छठी गेंद पर व्हाइट गेंद सहित चौका आया। और इस प्रकार गोरखपुर की टीम ने सुपर ओवर में एक विकेट खोकर 8 रन बनाए और लखनऊ फालकांस को सुपर ओवर के एक ओवर में 9 रन बनाने हैं। अब गोरखपुर टीम की तरफ से सुपर ओवर की पहली गेम हरदीप सिंह ने खेला और एक रन लिया, दूसरी गेंद एक रन आया,और तीसरी गेंद पर छक्का लगा,और चौथी गेंद पर चौका लगाकर लखनऊ फाल्कन में यह मैच जीत लिया।
_____________________________________
दूसरे मैच के टीमों की खिलाड़ियों के नाम

3- काशी रुद्रांश: कप्तान करन शर्मा, शिवम मावी, प्रिंस यादव, शिवा सिंह, अटल बिहारी राय, बॉबी यादव, अक्षय दुबे, प्रियांशु पांडेय, अर्नव बाल्यान, अंकुर मलिक, कीर्तिवर्धन उपाध्याय, सिद्धार्थ चौधरी, दीपांशु यादव, सिद्धार्थ मिश्रा, रजत सिंहवाल, कामिल खान, अभिषेक यादव, सचिन सिंह बिशन, मिर्जा शाहबाज, अजय सिंह।

4- मेरठ मेवरिक्स: कप्तान माधव कौशिक, रिंकू सिंह, कार्तिक त्यागी, दिव्यांश जोशी, कुनाल यादव, स्वास्तिक चिकारा, पूर्णांक त्यागी, शोएब सिद्दीकी, वैभव चौधरी, उवैश अहमद, रितुराज शर्मा, अक्षय सेन, योगेंद्र धौलिया, अभिनव तिवारी, पार्थ जैन, जमशेद आलम, रोहित राजपाल, राजीव चतुर्वेदी, कुलदीप कुमार, युवराज यादव।

दर्शक आए कम, बाकी मैचों में एंट्री फ्री

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने यूपी टी-20 लीग के पहले मुकाबले में दर्शकों की कम संख्या को देखते हुए गुरुवार से स्टेडियम में होने वाले सभी मैचों के लिए एंट्री फ्री कर दी है। यूपीसीए के अध्यक्ष निधिपति सिंहानिया और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मैच के दौरान संयुक्त रूप से यह फैसला लिया। बता दें कि मैच के लिए 100, 200 और 400 रुपये का टिकट रखा गया था। पहले दिन केवल पांच हजार दर्शक मैच देखने पहुंचे, इनमें से टिकट खरीदने वाले की संख्या लगभग दो हजार के आसपास रही।