Headlines
Loading...
काशी : पवित्र श्रावण एवं पुरुषोत्तम मास में श्रृंगेरी मठ में आज चौथे दिन हनुमान जी के बाल चरित्र का पं. प्रमोद त्रिवेदी द्वारा सुंदर रूप से वर्णन,,,।

काशी : पवित्र श्रावण एवं पुरुषोत्तम मास में श्रृंगेरी मठ में आज चौथे दिन हनुमान जी के बाल चरित्र का पं. प्रमोद त्रिवेदी द्वारा सुंदर रूप से वर्णन,,,।

रुद्रावतार श्री हनुमान जी के जीवन चरित्र पर पवित्र श्रावण एवं पुरुषोत्तम मास में दिनांक 8 अगस्त 2023 मंगलवार से 12 अगस्त 2023 शनिवार तक दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक श्रृंगेरी मठ महमूरगंज वाराणसी में आयोजित पंच दिवसीय श्री हनुमन्त कथा के

चौथे दिन आज शुक्रवार को व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य पं श्री प्रमोद त्रिवेदी जी महाराज काशी ने बताया कि अगर हमारे हृदय में श्री हनुमान जी विराजमान हैं तो हमें किसी से डरने की जरूरत नहीं है। 

भगवान श्री राम अपने भक्तों के घमंड को चकनाचूर कर देते हैं। बड़ों का क्रोध हमें एक नई शिक्षा देती है। भक्तों के नेत्र इतने निर्मल होते हैं, जिससे उन्हें हर जगह प्रभु ही दिखाई देते हैं। भक्तों का संग अगर मिल जाएं तो जीवन सुधर जायेगा और अगर संतों का संग मिल जाएं तो जीवन कल्याणमय हो जायेगा। 

हमें हमेशा भगवन्नाम संकीर्तन का शरण लेनी चाहिए। कथा में श्री हनुमान जी के बाललीला का सजीव चित्रण किया गया।

कथा के प्रारंभ में व्यासपीठ का पूजन मुख्य यजमान श्री नन्दलाल केसरी व श्रीमती इन्द्रावती देवी तथा श्री प्रेम चंद केसरी व श्रीमती अर्चना केसरी ने किया।

इस अवसर उपस्थित प्रमुख रूप से डॉ. वीरेंद्र कुमार केसरवानी राष्ट्रीय महामंत्री, पं रमेश काफ्ले, पंकज शुक्ला, अविनाश त्रिपाठी श्री गणेश चेल्ला शास्त्री प्रबंधक श्रृंगेरी मठ, छोटे लाल केसरी, संतोष केसरी, विनय केसरी, रवि केसरी, अजय केसरी, डॉ एम के गुप्ता, अवधेश गुप्ता, राजेश केसरी, प्रदीप केसरी, गुलाब चन्द केसरी, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, मदनलाल केसरी, वेदप्रकाश केसरी, विनोद केसरी, सतीश गुप्ता,श्री कृष्ण गुप्ता, मदनलाल गुप्ता, राजकुमारगुप्ता,बद्री प्रसाद केसरी,श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, सत्यभामा गुप्ता, श्रुति केसरी,कुसुमलता केसरी,मंजू गुप्ता, माया केसरी प्रमिला केसरी,पुष्पा केसरी,नीलम केसरी,गीता केसरी,कुसुम केसरी,सुधा गुप्ता, वन्दना केसरी,आशा केसरी,रत्ना गुप्ता, सुनीता केसरी,रंजीता केसरी सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने श्री हनुमंत कथा का अमृतमय रसास्वादन किया।