Headlines
Loading...
चंदौली : न्यायालय की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल सात दिन से लापता, साथी पुलिसकर्मियों में मची खलबली,,,।

चंदौली : न्यायालय की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल सात दिन से लापता, साथी पुलिसकर्मियों में मची खलबली,,,।

यूपी,, चंदौली :: जिला न्यायालय की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल कौशलेंद्र यादव एक सप्ताह से लापता हैं। जानकारी होने के बाद स्वजन अनहोनी की आशंका स्तब्ध हैं और पुलिस अधिकारियों से मिलकर मदद की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के निर्देश पर सदर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई।

स्वजन को दी जानकारी

रायबरेली जिले के डलमऊ थाना के नाथखेड़ा गांव निवासी कौशलेंद्र यादव वर्ष 2019 में पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुआ था। फिलहाल उसको अलीनगर थाना में तैनाती मिली थी। इसी बीच उसकी ड्यूटी न्यायालय सुरक्षा के लिए लगा दी गई। 

एक अगस्त को न्यायालय सुरक्षा में ड्यूटी करने के बाद कौशलेंद्र वापस अपने क्वार्टर पर लौट गया, लेकिन अगले दिन ड्यूटी पर नहीं आया। इससे साथ में तैनात पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई। इसकी जानकारी किसी ने घर वालों को दे दी। 

इसके बाद स्वजन पुलिस लाइन में एसपी से मुलाकात कर उन्हें मामले से अवगत कराया। मामले की गंभीरता को देखते एसपी ने सदर कोतवाली पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई।

एसपी-का कहना है 

कांस्टेबल के मोबाइल नंबर को सर्विलांस के जरिए ट्रेस कराया जा रहा है। अभी तक अलीनगर में होने का लोकेशन ही मिला है। मोबाइल स्वीच आफ है। उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में पुलिस टीम के हाथ में सफलता लग जाएगी। 
- डा. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक।