Headlines
Loading...
नई दिल्ली : पीएम मोदी के 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बनाया बड़ा प्लान ,,,।

नई दिल्ली : पीएम मोदी के 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बनाया बड़ा प्लान ,,,।

नई दिल्ली. आजादी का अमृत महोत्सव 12 मार्च 2021 को शुरू हुआ और उसका समापन अगस्त 2023 में होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके समापन के लिए 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान की जानकारी 30 जुलाई को अपने मन की बात कार्यक्रम में दी थी। यह कार्यक्रम केंद्र सरकार आयोजित करेगी, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में बीजेपी पूरी सक्रियता के साथ जुड़ने जा रही है। इसको लेकर के बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूरे देश के बीजेपी कार्यकर्ताओं को सफल बनाने की निर्देश दिया है।

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस अभियान को सफल बनाने के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को निर्देश दिया कि इस देश की माटी हम सब को जोड़ती है और इसीलिए माटी को नमन और वीरों का वंदन इस मानसिकता से हमें इस अभियान को चलाना है। इस अभियान में ग्रामीण स्तर में पांच कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

पहले कार्यक्रम के तहत सभी गांव के स्वतंत्रता सेनानी, उस गांव के सेना के जवान, सेंट्रल पुलिस फोर्स और राज्य पुलिस फोर्स के कर्मचारी जो दिवंगत हुए उनके नाम की एक शीला हर गांव में लगाया जाएगा, साथ ही इसके एक फलक पर पीएम नरेंद्र मोदी का संदेश भी होगा। स्थानीय प्रशासन मनरेगा के तहत इसे लगाने शीला को लगाएगी जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ताओं को भी सहयोग करने का निर्देश राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया है।

दूसरे कार्यक्रम के तहत गांव की मिट्टी या दिया हाथ में लेकर पंच प्राणों की प्रतिज्ञा लेना है, और इसकी सेल्फी yuva.gov.in पर अपलोड करना है। इसमें सेल्फी अपलोड करने के बाद इसका एक सर्टिफिकेट भी सरकार के द्वारा दिया जाएगा।

तीसरे कार्यक्रम के तहत वसुधा वंदना करना है जिसमें उस गांव में 75 पौधे लगाकर एक अमृत वाटिका का निर्माण करने की योजना है, इसके लिए पौधा वन्य पर्यावरण मंत्रालय उपलब्ध कराएगा।

चौथी कार्यक्रम के तहत उस गांव के स्वतंत्रता सेनानी के देश सेवा के प्रति सम्मान के कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।

5 वे कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त तक उस गांव में राष्ट्रीय ध्वज फहराना राष्ट्रगान गाना, यह कार्यक्रम 9 अगस्त से 15 अगस्त के बीच आयोजित करना है।

जेपी नड्डा ने इस तरह के कार्यक्रम शहरों में भी आयोजित करने का निर्देश पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं को दिया है।

हर घर तिरंगा कार्यक्रम का भी होगा आयोजन

इसके साथ ही साथ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को 13-14 और 15 अगस्त को 3 दिन हर घर तिरंगा अभियान चलाने का भी निर्देश दिया है। उनका कहना है कि जिस तरह से पिछले साल करोड़ों देशवासियों ने इस तिरंगा अभियान में शामिल हुए थे इस बार भी इस कार्यक्रम को उसी स्तर पर सफल बनाना है।

कर्तव्य पथ पर अमृतवन के लिए की जा रही है तैयारी

इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस अभियान के अगले चरण के तहत प्रत्येक गांव से मिट्टी को ब्लॉक लेवल तक पहुंचाने और ब्लॉक लेवल से एक अमृत कलश में मिट्टी रखकर इसे दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भेजने का भी निर्देश दिया है, हालांकि यह काम नेहरू युवा केंद्र आयोजित कर रही है, लेकिन इसे सफल बनाने का निर्देश बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया गया। इसके तहत पूरे देश में इस तरह से 7500 अमृत कलश कर्तव्य पथ पर लाए जाएंगे।

दिल्ली में 27 28 और 29 अगस्त को देशभर के 7500 ब्लॉक से आए मिट्टी से कर्तव्य पथ पर एक अमृत वन देश के स्वतंत्रता सेनानी शहीद जवान शहीद पुलिस कर्मचारियों की स्मृति में बनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होगे। हालांकि यह कार्यक्रम सरकार के स्तर पर आयोजित की जाएगी लेकिन इसमें सहयोग बीजेपी कार्यकर्ता भी करेंगे। इसके लिए बीजेपी सांसद जिला अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कहना है कि यह कार्यक्रम सरकार का कार्यक्रम है, लेकिन जन भागीदारी से इसे सफल बनाया जाना चाहिए।