भारत ने पाकिस्तान को दिया 267 रन का लक्ष्य, ईशान-हार्दिक ने जड़े शानदार अर्शशतक, रोहित, गिल, कोहली तू चल मैं आता हूं की राह पर,,,।
IND vs PAK Live Updates : 48.5 ओवर में 266 रन के स्कोर पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया,,,टॉप ऑर्डर हुआ , टांय टांय फिश्श,,,,,,।
पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 48.5 में 266 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। बारिश से बाधित भारत की पारी की शुरुआत बेहद ही खराब रही और 66 रन के स्कोर तक अपने 4 महत्वपूर्व विकेट गंवा दिए। रोहित शर्मा (11), शुभमन गिल (10), विराट कोहली (4) और श्रेयर अय्यर (14) रन बनाकर आउट हुए. एक समय भारतीय टीम की पारी लड़खड़ा गई थी लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या (87) और ईशान किशन (82) ने 5वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 138 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम को संभाला।
19:41 September 02
IND vs PAK Live Updates : 49वें ओवर में भारत के दो विकेट गिरे।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाद नसीम शाह ने 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप यादव (4) को विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट कराया. फिर 5वीं गेंद पर उन्होंने जसप्रीत बुमराह को 16 रन के निजी स्कोर पर आगा सलमान के हाथों कैच आउट कराकर भारत की पारी को 266 रन के स्कोर पर समेट दिया।
19:21 September 02
IND vs PAK Live Updates : 45वें ओवर में भारत का 8वां विकेट गिरा।पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने 44वें ओवर की पहली गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हार्दिक पांड्या को 87 रन के निजी स्कोर पर आगा सलमान के हाथों कैच आउट कराया. हार्दिक ने 90 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 87 रनों की पारी खेली. शाहीन ने आखिरी गेंद पर रविंद्र जडेजा (14) को भी विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट कराया। 44 ओवर के बाद भारत का स्कोर (242/7)
18:58 September 02
IND vs PAK Live Updates : 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर (221/4)
भारत की टीम का लक्ष्य अब स्कोर को 300+ बनाने का है। हार्दिक पांड्या ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. 40 ओवर की समाप्ति पर हार्दिक पांड्या (80) और रविंद्र जडेजा (3) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं।
भारत के टॉप 4 बल्लेबाज सिर्फ 85 गेंदों में ही पवेलियन की राह पकड़ते नजर आए. रोहित शर्मा सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. विराट कोहली ने बनाए महज 4 रन. श्रेयस अय्यर ने 14 और शुभमन गिल ने 10 रनों का ही योगदान दिया।
पल्लेकेले की पिच पर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कमाल गेंदबाजी की। खासतौर पर शाहीन अफरीदी ने भारतीय बल्लेबाजों को बांधे रखा. मिडिल ओवर्स में हारिस रऊफ ने भी अपना जलवा दिखाया।
आइए अब आपको बताते हैं कि कैसे भारतीय खिलाड़ियों ने गैर जिम्मेदाराना अंदाज में नौसिखिया बल्लेबाजों की तरह अपना विकेट फेंका।
रोहित शर्मा रहे बदकिस्मत
रोहित शर्मा ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन भारतीय कप्तान थोड़ा बदकिस्मत रहे। दरअसल रोहित शर्मा का विकेट बारिश के ब्रेक की वजह से गिरा। रोहित जब बारिश रुकने के बाद क्रीज पर आए तो उन्हें शाहीन अफरीदी ने कमाल की इन-स्विंग गेंद फेंकी और भारतीय कप्तान को इसकी हवा तक नहीं लगी। शाहीन की गेंद जिस स्पॉट से विकेट में घुसी उसका जवाब शायद ही किसी बल्लेबाज के पास होता। रोहित 22 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए।
विराट का खराब शॉट
रोहित शर्मा के पवेलियन लौटने के बाद विराट कोहली ने दूसरी गेंद पर चौका जड़ा। लेकिन इसके बाद शाहीन अफरीदी की गेंद पर उन्होंने बेहद खराब शॉट खेला। गेंद चौथे या पांचवें स्टंप पर थी और इस खिलाड़ी ने उसे बच्चो की तरह छेड़ा और विराट अपनी गलती से बोल्ड हो गए। और भारतीय टीम की लुटिया डुबो गए।
श्रेयस अय्यर रहे बदकिस्मत
श्रेयस अय्यर का विकेट हारिस रऊफ ने लिया. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अय्यर को बाउंसर फेंकी और उन्होंने पुल शॉट खेला। लेकिन गेंद मिडविकेट पर खड़े फखर जमां के हाथों में समा गई। अय्यर 9 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गए।
शुभमन गिल ने किया ज्यादा निराश
टॉप ऑर्डर के सभी विकेटों में सबसे ज्यादा निराश शुभमन गिल ने किया। गिल ने 15वें ओवर में हारिस रऊफ की गेंद पर अपना विकेट गंवाया। रऊफ की ये गेंद मामूली थी लेकिन यहां गिल की गलती ये रही कि उनका पैर ही भारी हो गया और पांव नहीं निकला। और विकेट निकल गया।