एशिया कप में कहर ढा रहे पाकिस्तानी गेंदबाज, 3 मैच में झटक चुके है 27 विकेट, भारत के खिलाफ रचा इतिहास,,,।
एशिया कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन गजब का चल रहा है। पहले मैच में नेपाल को घरेलू मैच में बड़े अंतर से जीत हासिल की. इसके बाद भारत के खिलाफ भी गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। पिछले तीनों ही मुकाबले में गेंदबाजों ने विरोधी टीम को ऑलआउट किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की गेंदबाजी आक्रमण के दुनिया की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी में गिना जाता है. इस वक्त पाकिस्तान की टीम के पास जो तीन तेज गेंदबाज हैं उनका तोड़ किसी भी टीम के पास नजर नहीं आता. यही वजह है कि पाकिस्तान को शुरुआती कामयाबी मिलती है और वो विरोधी टीम पर हावी हो जाते हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाज एशिया कप में भी छाए हुए हैं और पिछले तीन मैच में धड़ाधड़ विकटें चटकाई हैं. इस वक्त टॉप तीन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पाकिस्तानी गेंदबाज ही मौजूद हैं. हारिस राउफ, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की तिकड़ी गजब ढा रही है।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट चटकाने के साथ ही अपने साथी शहीन अफरीदी को पीछे छोड़ दिया. तीसरे स्थान पर युवा नसीम शाह चल रहे हैं. पाकिस्तान की तरफ से शुरुआती कामयाबी शाहीन दिला रहे हैं जबकि इसके बाद हारिस और नसीम हमला करते हैं।
इस वक्त 3 मैच में हारिस राउफ ने 9 विकेट झटके हैं. शाहीन अफरीदी के नाम इस टूर्नामेंट में कुल 7 विकेट हो चुके हैं. वहीं नसीम शाह ने भी पिछले तीन मुकाबलों में 5 शिकार कर लिए हैं. इन सबके अलावा शादाब खान के नाम भी चार विकेट हैं।
पाकिस्तान की तरफ से अब तक तेज गेंदबाजों ने गजब प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम के खिलाफ सारे के सारे 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लेकर नया कीर्तिमान स्थापित किया था. शाहीन ने उस मैच में 4 विकेट अपने नाम किए थे. नसीम शाह और हारिस राउफ के खाते में 3-3 विकेट थे।
इस टूर्नामेंट में अब तक पाकिस्तान के गेंदबाजों के पास कुल 27 विकेट आ चुके हैं. हारिस राउफ ने सबसे ज्यादा 9 विकेट झटके हैं. इसके अलावा शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज ने भी विकेट चटकाए हैं।