दर्दनाक हादसा :: माता-पिता, दादा-दादी की एक साथ जली चिता, 3 साल की मासूम सिर्फ बची, जनमाष्टमी पर होना था भजन संध्या,,,।
दर्दनाक एक्सीडेंट :: आज कृष्ण जन्माष्टमी पर जिस परिवार में भजन-कीर्तन होने थे, वहां मातम पसरा है। लड्डू गोपाल जी के लिए नया झूला आने वाला था, उसी परिवार के चार लोगों की चिताएं एक साथ जलीं तो लोगों की आंखें नम हो उठी।परिवार के लोग रिश्तेदारों को यह कहकर श्रीनाथ जी के दर्शन करने निकले थे कि लौटकर जन्माष्टमी पर भजन संध्या करवाएंगे, लेकिन अब परिवार ही दुनिया में नहीं रहा।
जिस कार से वे श्रीनाथजी के दर्शन करने जा रहे थे उसका टायर फट गया और चारों की की मौत हो गई. हादसे में केवल 3 साल की बच्ची की जान बच पाई थी। अभी उसका इलाज चल रहा है, होश आता है तो मां-पापा को पुकारती है।
माता-पिता और उनके बेटा-बहू की मौत
अजमेर शहर की ज्ञान विहार कॉलोनी में रहने वाले रिटायर सरकारी कर्मचारी राधेश्याम खंडेलवाल (68), अपनी पत्नी शकुंतला देवी (65), बेटे मनीष (35), बहू याशिका (33) और 3 साल की पोती कीया के साथ मंगलवार सुबह (5 सितंबर) नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन करने गए थे।
रास्ते में अजमेर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर अचानक कार का टायर फट गया और बैंलेस बिगड़ गया। कार डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी ओर चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई थी। हादसे में कीया और ड्राइवर घायल हो गए. वहीं बाकी चारों की मौके पर ही मौत हो गई थी।