अजीत अगरकर ने अगर पहले ही कर दिया होता ये काम, तो आज तिलक वर्मा नहीं रिंकू सिंह होते टीम इंडिया के हिस्सा,,,।
टीम इंडिया के चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर जब से अपने पद पर आए है तब से उनके द्वारा लिए गए कई फैसलों की खूब आलोचना हुई है। अगरकर ने अपनी अगुवाई में टी20 फॉर्मेट के लिए पहली टीम वेस्टइंडीज दौरे पर चुनी थी। उस सीरीज में अगरकर ने टीम इंडिया में कुछ खिलाड़ियों को पहली बार चुना था जिसमें तिलक वर्मा का भी नाम शामिल था। वही अगर उस सीरीज में अजीत अगरकर रिंकू सिंह को मौका देते तो शायद आज रिंकू टीम इंडिया के साथ एशिया कप की टीम का हिस्सा हो सकते थे। लेकिन नहीं साहब ! वो चीफ़ सिलेक्टर है तो उनकी मनमानी तो चलेगी ही।
तिलक वर्मा हैं वनडे टीम का हिस्सा
टीम मैनेजमेंट और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाले टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में तिलक वर्मा को शामिल किया था।
जिसके बाद तिलक वर्मा ने उस दौरे पर होने वाले पांचो मुक़ाबलों में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उस सीरीज में तिलक ने 5 मुकाबलों में 174 रन बनाए थे। यह रन उन्होंने 138.09 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे। जिसके चलते तिलक वर्मा आज टीम इंडिया के साथ एशिया कप खेलने के लिए श्रीलंका गए हुए है।
रिंकू सिंह को नहीं मिला है एशिया कप की टीम में मौका
रिंकू सिंह ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए केवल दो टी20 मुक़ाबले खेले है। जिसमें से उन्हें केवल ही मुक़ाबले में टीम इंडिया की तरफ से बैटिंग करने का मौका मिला है। उस मुक़ाबले में उन्होंने 20 गेंदों पर 38 रन बनाए थे और अपनी पारी में 3 छक्के और 2 चौके लगाए थे।
रिंकू सिंह के पास अपना टैलेंट इंटरनेशनल लेवल पर दिखाने का अधिक मौका नहीं मिला और टीम मैनेजमेंट ने भी उन्हें अधिक मौका देने का प्रयास भी नहीं किया। जिसके कारण रिंकू सिंह को एशिया कप की टीम में नहीं चुना गया।
एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन।।