Headlines
Loading...
वाराणसी : गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने बाबा विश्वनाथ से लगाई अर्जी, स्टालिन के सनातन धर्म वाले बयान पर भड़के,,,।

वाराणसी : गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने बाबा विश्वनाथ से लगाई अर्जी, स्टालिन के सनातन धर्म वाले बयान पर भड़के,,,।

आज निजी दौरे पर वाराणसी पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। गंगा जल और दूध से अभिषेक के साथ ही बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार विधि से पूजन-अर्चन कर सर्व कल्याण की अर्जी लगाई।काशी विश्वनाथ मंदिर से बाहर मीडिया से बातचीत में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म वाले बयान पर नाराजगी जताई। इसके बहाने उन्होंने इंडिया गठबंधन को भी निशाने पर लिया।

प्रमोद सावंत ने कहा कि स्टालिन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे हैं। इंडिया गठबंधन की मुंबई में हुई बैठक के बाद सोची समझी साजिश के तहत उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर आपत्तिजनक बयान दिया। गोवा के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ऐसे लोगों को हमेशा के लिए निषेध कर देना चाहिए। इनकी नीति और कृति ही सनातन धर्म को नाश करने की रही है। 

गोवा के सीएम ने आगे कहा कि, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे को लगता है कि सनातन धर्म पर अनर्गल बयान के बाद अल्पसंख्यकों का भर-भर का वोट मिलेगा। प्रमोद सावंत ने सरकार से उदयनिधि स्टालिन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।