बरेली में मुस्लिम युवक के माथे पर चाकू से गोदा 'जय भोलेनाथ', फिर दोनों परिवारों ने इस वजह से कर लिया समझौता,,,।
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बार फिर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। प्रेमनगर के शाहबाद में एक व्यक्ति ने मुस्लिम समुदाय के दिमागी रूप से कमजोर युवक के माथे पर चाकू से गोदकर 'जय भोलेनाथ' (Jai Bholenath Tattoo) लिख दिया। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया, लेकिन जैसे ही पता चला कि आरोपी भी उसी समुदाय का है और रिश्ते में दोनो मामा भांजे है, तो दोनों परिवार ने समझौता कर लिया। हालांकि पुलिस ने दोनों ही परिवारों को सख्त हिदायत भी दी है।
दरअसल, प्रेमनगर के शाहबाद निवासी शादाब ने दानिश के माथे पर चाकू से ‘जय भोलेनाथ’ लिख दिया। जब दानिश के माथे पर ‘जय भोलेनाथ’ लिखा जा रहा था तो वो दर्द से चीख रहा था, लेकिन शादाब को उस पर तरस नहीं आया। दानिश चीखता चिल्लाता हुआ अपने घर पहुंचा और उसने सारी बात परिजनों को बताई। जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि ये तो अपने ही मजहब के व्यक्ति ने लिखा है, यानी वो माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है।
दिमागी रूप से कमजोर दानिश ने जब घर जाकर पूरी घटना बताई तो उसके परिजनों ने हंगामा किया। पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने भी माथे पर ‘जय भोलेनाथ’ लिखा देखकर हैरान रह गई। पुलिस ने घरवालों से लिखित शिकायत करने को कहा, जिसके बाद घरवाले शिकायत करने को राजी हो गए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में भी ले लिया, लेकिन बाद में दोनों परिवारों के बीच समझौता हो गया। जिस वजह से पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। प्रेमनगर थाने के इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया की दोनों परिवारों में समझौता हो गया है और वो कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। लेकिन पुलिस ने सख्त हिदायत दी है कि आगे अगर ऐसा कुछ भी हुआ तो पुलिस फिर अपनी तरफ से माहौल बिगाड़ने वालो के खिलाफ एक्शन लेगी।