Headlines
Loading...
'भगवान में श्रद्धा उनकी मदद करती है जो...' अक्षरधाम में नंगे पांव चले ऋषि सुनक जाते-जाते क्या समझा गए?,,,।

'भगवान में श्रद्धा उनकी मदद करती है जो...' अक्षरधाम में नंगे पांव चले ऋषि सुनक जाते-जाते क्या समझा गए?,,,।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक G20 समिट के लिए भारत में हैं। आज 10 सितंबर की सुबह, वो और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। अभी दो दिन पहले ही - 8 सितंबर को - उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में बताया था कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है और वो दिल्ली के किसी मंदिर में जाना चाहते हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, अक्षरधाम मंदिर के डायरेक्टर ज्योतिंद्र दवे ने बताया कि ऋषि सुनक ने दर्शन के लिए उनसे संपर्क किया था। और 
"उन्होंने हमसे पूछा वो दर्शन के लिए कब आ सकते हैं? हमने उनसे यही कहा, जब उनका मन करे।"
ब्रिटिश प्रधानमंत्री के दर्शन से पहले मंदिर के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत किया गया था। नए नाके बनाए गए थे। और फ़ोर्स तैनात की गई थी।

भगवान में श्रद्धा को लेकर बड़ी बात कही

ऋषि सुनक को हिंदू होने के लिए अलग से पहचाना जाता है। भारतीय जनता पार्टी इस का ख़ास ख़याल रखती है। जब सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति 8 सितंबर को नई दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर उतरे, तो केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने उनका स्वागत "जय सिया राम" के साथ किया। आतिथ्य की तर्ज़ पर उन्हें रुद्राक्ष की माला, भगवद गीता और हनुमान चालीसा दिया गया।

8 सितंबर को न्यूज़ एजेंसी ANI से उन्होंने कहा भी था,

"मुझे हिंदू होने पर गर्व है। मुझे ऐसे ही बड़ा किया गया है, मैं ऐसा ही हूं। मुझे लगता है कि श्रद्धा उन सब लोगों की मदद करती है, जिनके जीवन में श्रद्धा हो, ख़ासकर जब आपके पास मेरे जैसे तनावपूर्ण काम हों। श्रद्धा आपके लिए ताक़त का स्रोत बनती है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 सितंबर को G20 समिट से इतर ऋषि सुनक से मुलाक़ात की। व्यापारिक रिश्तों को गहरा करने और निवेश को बढ़ावा देने के तरीक़ों पर चर्चा की। भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) कहां तक बढ़े, इसका भी उन्होंने जायज़ा लिया।