Headlines
Loading...
मऊ :: जिले में धूमधाम से मनाई गई और मनाई जा रही हैं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी,,,।

मऊ :: जिले में धूमधाम से मनाई गई और मनाई जा रही हैं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी,,,।

मऊ। नगर सहित जिले के विभिन्न इलाकों में बुधवार की देर रात को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस का पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान दिन भर श्रद्धालु व्रत रखकर भजन-कीर्तन किए। रात के 12 बजते ही घंटा- घड़ियालों के साथ बधाइयां बजनी शुरू हो गईं। श्रद्धालुओं ने पटाखे दागे और आरती किया। महिलाओं ने शंख ध्वनि के बीच गोकुल में बजत है बधैया, नंद के घर जन्मे कन्हैया... आदि सोहर गीत गाए। 

नगर क्षेत्र के सहादतपुरा, निजामुद्दीनपुरा, इमिलिया, ब्रह्मस्थान,  मिर्जाहादीपुरा, औरंगाबाद, ब्राह्मणटोला सहित घोसी, मुहम्मदाबादगोहना, मधुबन, दोहरीघाट, चिरैयाकोट सहित विभिन्न इलाकों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने सुबह स्नान-ध्यान कर व्रत रखा। दिन भर भजन-कीर्तन करते हुए लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की और जगह-जगह झांकियां सजाईं। 

इसी क्रम में नगर के शीतला माता धाम, मठिया टोला शिवाला, औरंगाबाद, हनुमानघाट, ढेकुलियाघाट, पावर हाउस कालोनी स्थित श्रीराम मंदिर, बाबा बिहारी दास मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक झांकी सजाई गई थी। इसके अलावा मुहल्लों में घर-घर भगवान कृष्ण की सजीव झांकी सजाई गई थी। 

ठीक रात के 12 बजते ही घंट-घड़ियाल नगाड़े आदि बजने लगे। महाआरती के बाद प्रगट भये गोपाला दीनदयाला जसुमति के हितकारी, गोकुल में बजत है बधैया, नंद के घर जन्मे कन्हैया सहित अन्य गीतों तथा सोहर से पूरा माहौल भक्ति मय रहा।