Headlines
Loading...
'भैया! जल्दी आना, मुझे गोली लगी है'...युवक पर बदमाशों ने झोंका फायर, युवक की हालत गंभीर, सूचना से परिजनों में मचा कोहराम,,,।

'भैया! जल्दी आना, मुझे गोली लगी है'...युवक पर बदमाशों ने झोंका फायर, युवक की हालत गंभीर, सूचना से परिजनों में मचा कोहराम,,,।

वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र में बीती रात बाइक सवार युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से घायल युवक ने खुद फोन कर परिजनों को सूचित किया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। वो आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को अस्पताल ले गए। गोली युवक के पीठ में लगी है। वारदात का कारण साफ नहीं है। घटना को लेकर अभी तहरीर नहीं दी गई है।

घटना के बारे में आपको विस्तार से बता दे की चोलापुर थाना क्षेत्र के फकीर पुर अमौलिया 26 वर्षीय बृजेश यादव पुत्र छोटेलाल यादव सिगरा स्थित एक फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट है। बृजेश का बड़ा भाई संतोष भारतीय सेना में हैं। गुरुवार देर रात बृजेश ऑफिस से घर लौट रहा था। गांव से पहले वो बाइक रोक कर फ्रेश हुआ। फिर वो जैसे ही जाने के लिए तैयार हुआ तो पहले से घात लगाए नकाबपाश दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी।

पीठ में गोली लगने के बाद बृजेश बाइक छोड़कर गांव की तरफ भागा। कुछ दूर जाने के बाद घर वालों को फोन कर कहा कि जल्दी आना, मुझे गोली लगी है। सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे। लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चला। बृजेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक गोली पीठ से निकाली नहीं जा सकी है। घटना को लेकर स्थानीय थाने पर तहरीर भी नहीं दी गई है।