Headlines
Loading...
योग गुरु बाबा रामदेव पहुंचे वाराणसी, बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा दरबार में लगाई हाजिरी,,,।

योग गुरु बाबा रामदेव पहुंचे वाराणसी, बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा दरबार में लगाई हाजिरी,,,।

वाराणसी :: योग गुरु बाबा रामदेव रविवार सुबह बिना किसी पूर्व सूचना के वाराणसी पहुंचे। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम और माता अन्नपूर्णा के दरबार में हाजिरी लगाई। बाबा रामदेव ने विधिवत दर्शन-पूजन किया। 

बाबा रामदेव लंबे समय के बाद वाराणसी दौरे पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि उनका ये दौरा निजी है। ये भी चर्चा है कि वह संस्था पतंजलि के आयोजन के अलावा योग से संबंधित आयोजनों में प्रतिभाग कर सकते हैं। 
बाबा रामदेव अपने सहयोगियों के साथ रविवार सुबह बिना किसी प्रोटोकॉल के काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में विधि-विधान से षोडशोपचार पूजन कर आशीर्वाद लिया। 

यहां दर्शन पूजन के बाद बाबा रामदेव अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे। धन्य-धान्य की देवी के दर्शन पूजन के बाद महंत शंकर पूरी मुलाकात की। स्वामी रामदेव को महंत ने मंदिर द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी। अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर गिरी ने बाबा रामदेव को स्मृति चिन्ह भेंट किया।