IND vs PAK Asia Cup 2023 Super 4 LIVE : बारिश के कारण खेल रुका, 24.1 ओवर के बाद भारत का स्कोर (147/2)देखे वीडियो,,,।
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहे भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप सुपर-4 मैच के लिए एसीसी ने 11 सितम्बर को रिज़र्व डे रखा गया है। बारिश के कारण अगर मैच आज पूरा नहीं हो पाता है तो कल खेल वहीं से शुरू होगा जहां से आज रोका जायेगा. हालांकि अभी मैदान पर तेज बारिश हो रही है।
16:52 September 10
IND vs PAK Live Updates : 25वें ओवर में बारिश के कारण खेल रूका,,,,,,,।
भारत की पारी के 25वें ओवर में बारिश ने दस्तक दे दी है, जिसके कारण खेल को रोक दिया गया है। 24.1 ओवर के बाद भारत का स्कोर (147/2) है। केएल राहुल (17) और विराट कोहली (8) रन बनाकर नाबाद हैं।
16:34 September 10
IND vs PAK Live Updates : 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर (135/2)
भारत ने सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने उसे एक शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन लगातार दो ओवर में दोनों के विकेट लेकर पाकिस्तान ने मैच में वापसी की है। 20 ओवर की समाप्ति पर विराट कोहली (5) और केएल राहुल (9) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं।
16:25 September 10
IND vs PAK Live Updates : 18वें ओवर में भारत का दूसरा विकेट गिरा
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर शानदार फॉर्म में दिख रहे शुभगन गिल को 58 रन के निजी स्कोर पर कवर पर खड़े आगा सलमान के हाथों कैच आउट कराया। पाकिस्तान ने मैच में बेहतरीन वापसी की है। 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर (124/2)
16:19 September 10
IND vs PAK Live Updates : 17वें ओवर में भारत को लगा पहला झटका
पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान ने 17वें ओवर की चौथी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे भारत के कप्तान रोहित शर्मा को 56 रन के निजी स्कोर पर फहीम अशरफ के हाथों कैच आउट कराया। फहीम ने दौड़ते हुए एक बेहतरीन कैच पकड़कर रोहित की पारी को समाप्त किया। 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर (122/1)
IND vs PAK Live Updates : रोहित शर्मा ने छक्का जड़कर अर्धशतक किया पूराभारत के कप्तान रोहित शर्मा ने छक्का जड़कर 42 गेंद में अपना 50वां वनडे अर्धशतक किया पूरा। इस शानदार पारी में रोहित अब तक 5 चौके और 4 छक्के जड़ चुके हैं।
16:02 September 10
IND vs PAK Live Updates : रोहित-शुभमन के बीच शतकीय साझेदारी हुई पूरी
भारत के धाकड़ ओपनर बल्लेबाजों के बीच 13.2 ओवर में शतकीय साझेदारी हुई पूरी। 14 ओवर की समाप्ति शुभमन गिल (52) और रोहित शर्मा (44) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों बल्लेबाज विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत के मौजूदा रन रेट 7.35 का है।
15:58 September 10
IND vs PAK Live Updates : शुभमन गिल ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने मात्र 37 गेंद का सामना करते हुए तूफानी अर्धशतक किया पूरा। अपनी इस पारी में गिल ने 10 शानदार चौके जड़े।
15:45 September 10
IND vs PAK Live Updates : 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर (61/0)
टॉस हारकर पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को सलामी जोड़ी ने एक ड्रीम शुरुआत दिलाई है। 10 ओवर की समाप्ति पर शुभमन गिल (41) और रोहित शर्मा (18) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं। दोनों बल्लेबाज पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर रहे हैं।
15:42 September 10
रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 49 गेंद में 51 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। दोनों बल्लेबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, और मैदान के चारों ओर चौके छक्कों की बारिश कर रहे हैं। इसके पहले भारत का स्कोर 5 ओवर में 37 रन रहा जिसमें शाहिन शाह अफरीदी ने तीन ओवर में 31 रन दिए थे।