Headlines
Loading...
फोटो, कुम्हारों-मोचियों से मुलाकात, दिल्ली मेट्रो में सफर..जन्मदिन पर कुछ इस अंदाज में नजर आए PM मोदी, देश को सौंपा 'यशोभूमि',,,।

फोटो, कुम्हारों-मोचियों से मुलाकात, दिल्ली मेट्रो में सफर..जन्मदिन पर कुछ इस अंदाज में नजर आए PM मोदी, देश को सौंपा 'यशोभूमि',,,।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को देश में उत्सव की तरह मनाया जा रहा हैं। वहीं इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी भी देश को कई तोहफे दे रहे हैं। पीएम मोदी ने आज (17 सितंबर) देश के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर यशोभूमि देश को समर्पित किया, जिसके लिए पीएम मोदी दिल्ली के द्वारका पहुंचे। 

खबर में आगे पढ़ें...

पीएम मोदी की जन्मदिन पर देश को सौगात
सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर देश को किया समर्पित
कारीगरों से मिले, मेट्रो में किया सफर।

द्वारका से सेक्टर 25 में बना यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर बेहद ही खास हैं। यह दिल्ली के प्रगति मैदान में बने 'भारत मंडपम' से भी बढ़ा है, जिसमें हाल ही में जी-20 समिट का आयोजन किया गया था। पीएम मोदी ने यशोभूमि के पहले चरण का उद्घाटन कर इसे देश को सौंपा।

इससे पहले पीएम मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में एक नई योजना 'पीएम विश्वकर्मा' शुरू करने से पहले भगवान विश्वकर्मा को पुष्पांजलि अर्पित की।
 
इसके अलावा वो इस दौरान जूतों के कारीगरों के साथ बैठे और उनसे बातचीत की। उन्होंने महिला कारीगरों और मजदूरों के साथ भी बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने दर्जी और नाई से भी मुलाकात की।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने मिट्टी की शिल्पकारी करने वाले कुम्हारों से मुलाकात करते हुए उनसे उनकी कला के बारे में जानकारी ली।


वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्टर 25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया। इस दौरान वह आम यात्री की तरह मेट्रो में सफर करते भी नजर आए थे। मेट्रो में सफर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी यात्रियों से बातचीत करते हुए नजर आए। वहीं मेट्रो में पीएम के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में काफी क्रेज देखने को मिला।
 
वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन करने के बाद पीएम ने मेट्रो के कर्मचारियों के साथ बातचीत करते भी नजर आए।

बता दें कि द्वारका के सेक्टर 25 में बना यशोभूमि सेक्टर 25 बेहद ही खास है। इसकी खासियत की बात करें तो यशोभूमि में कुल 15 कन्वेंशन हॉल और 13 मीटिंग हॉल हैं, जिनकी कुल क्षमता 11,000 प्रतिनिधियों की है। यह 73 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बना है। कन्वेंशन सेंटर में मुख्य सभागार के साथ ही भव्य 'बॉलरूम' और 13 मीटिंग रूम होंगे। साथ ही कन्वेंशन सेंटर में देश की सबसे बड़ी एलईडी लगाई जाएगी।

दावा किया जा रहा है कि यशोभूमि जब पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा तो यह एशिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर बन जाएगा । वहीं इसकी लागत की बात की जाए तो यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर को बनाने में कुल 25,703 करोड़ रुपए का खर्च आया है।