Headlines
Loading...
UP T20 Final: यूपी टी-20 लीग का पहला खिताब काशी रुद्रास के नाम, जानिए किसे मिली ऑरेंज और परपल कैप,,,।

UP T20 Final: यूपी टी-20 लीग का पहला खिताब काशी रुद्रास के नाम, जानिए किसे मिली ऑरेंज और परपल कैप,,,।

कानपुर : यूपी टी-20 लीग के पहले सीजन का खिताब काशी रुद्रास ने अपने नाम कर लिया है। ग्रीन पार्क स्टेडियम में शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में काशी रुद्रास ने मेरठ मेवरिक्स को सात विकेट से हराया। मेरठ मेवरिक्स ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। इसके जवाब में काशी रुद्रास ने 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 150 रन बनाए। खिताबी जीत के साथ ही काशी रुद्रास ने अपने थीम सांग काशी रुद्रास खेलेंगे जी-जान से, काशी रुद्रास जीतेंगे शान से... को मैदान में सही साबित कर दिया।

करन शर्मा को मिली ऑरेंज कैप

लीग में सर्वाधिक 626 रन बनाने वाले काशी रुद्रास के कप्तान करन शर्मा ने आरेंज कैप और काशी रुद्रास के ही गेंदबाज अटल बिहारी ने 25 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा जमाया। मेरठ के शीर्ष तीन बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाने वाले गेंदबाज बाबी यादव को आज मैन ऑफ द मैच चुना गया।

काशी रुद्रास की ओर से कप्तान करन और शिवा ने बिना किसी नुकसान के 50 रन जोड़े। 57 के स्कोर पर कार्तिक त्यागी ने काशी रुद्रास को लगातार दो झटके दिए। शिवा (30) दिव्यांश को कैच दे बैठे। प्रियांशु कार्तिक पगबाधा हुए।
 

प्रिंस और करन ने 84 रनों की साझेदारी

दूसरे छोर पर कप्तान करन ने प्रिंस के साथ मिलकर खिताबी मुकाबले में 84 रन की अहम साझेदारी की। करन (76) पूर्णांक त्यागी की गेंद पर रिंकू के हाथों कैच हुए। करन ने दस चौके और दो छक्के जड़ेप्रिंस 28 ने रन बनाए और 20वें ओवर में विजयी रन लेकर लीग के पहले खिताब पर काशी रुद्रास का नाम दर्ज कराया।


इससे पहले मेरठ मेवरिक्स ने काशी रुद्रास के सामने 147 रन का लक्ष्य रखा था। स्वास्तिक और उवैश ने दो ओवर में 27 रन जुटाकर काशी रुद्रास के पर दबाव बनाने का प्रयास किया। शतकों की हैट्रिक लगाने वाले स्वास्तिक चिकारा 18 रन और कप्तान माधव कौशिक (शून्य) को बाबी यादव ने विदा किया।

मेरठ को रिंकू सिंह से बहुत उम्मीद थी, लेकिन रिंकू 4 रन ही बना सके। रितुराज शर्मा 53 रन बनाकर अटल बिहारी की गेंद पर बाबी के हाथों लपके गए। दिव्यांश ने 40 रन बनाए। अटल बिहारी और बाबी यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाए।