Headlines
Loading...
W,W,W,W,W,W... टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने CPL में मचाया तहलका, बल्लेबाजों के स्टंप उड़ाते हुए झटक लिए रिकॉर्ड 6 विकेट,,,।

W,W,W,W,W,W... टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने CPL में मचाया तहलका, बल्लेबाजों के स्टंप उड़ाते हुए झटक लिए रिकॉर्ड 6 विकेट,,,।

टीम इंडिया (Team India): इन दिनों वूमेन कैरेबियन प्रीमियर लीग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) अपने शानदार प्रदर्शन से काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर रही हैं। वूमेन कैरेबियन प्रीमियर लीग में इस महिला खिलाड़ी ने अपने घातक गेंदबाजी के बदौलत इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने में सफलता हासिल की है। जी हां श्रेयंका इस लीग में 6 विकेट अपने नाम करके हाईएस्ट विकेट टेकर बन गई हैं। आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको WCPL में श्रेयंका पाटिल के शानदार प्रदर्शन के बारे में बताते हैं।

श्रेयंका पाटिल WCPL में 6 विकेट कर चुकी हैं हासिल 

वूमेन कैरेबियन प्रीमियर लीग (Women's Caribbean Premier League) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जानी मानी ऑफ स्पिनर गेंदबाज श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) ने हिस्सा लिया है। ना सिर्फ हिस्सा लिया है बल्कि इस महिला खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा लोकप्रियता भी हासिल किया है।

श्रेयंका ने इस लीग में गुयाना अमेज़न वारियर्स वूमेन की टीम के तरफ से हिस्सा लिया है और अब तक इस लीग में कुल 3 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 6 विकेट हासिल करते हुए वूमेन कैरेबियन प्रीमियर लीग की हाईएस्ट विकेट टेकर बन गई हैं।

उन्होंने WCPL का पहला मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स वूमेन के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 21 रन दिए थे और विकेट लेने में असफल रही थी। हालांकि, उन्होंने अपने दूसरे मुकाबले में 34 रन देकर 4 विकेट हासिल किया था।

वहीं बीते दिनों श्रेयंका पाटिल ने WCPL का अपना तीसरा मुकाबला ट्रिनबागो नाइट राइडर्स वूमेन की टीम के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 15 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया था। इस तरह अब तक श्रेयंका ने WCPL में कुल 6 विकेट हासिल कर लिया है।

इमर्जिंग एशिया कप में भी किया था बेहतरीन प्रदर्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते पिछले महीने में हॉन्ग कॉन्ग में इमर्जिंग एशिया कप का टूर्नामेंट खेला गया था जिसमें श्रेयंका पाटिल ने अपने शानदार प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया था।

उस टूर्नामेंट में श्रेयंका पाटिल ने 2 मैंचों में गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 7 विकेट अपने नाम कर लिया था। इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रेयंका पाटिल ने 4 विकेट अपने नाम किया था और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवार्ड से भी नवाजा गया था।