Headlines
Loading...
राजस्थान, जयपुर : 1.06 करोड़ परिवारों को मिलेगा एक अतिरिक्त अन्नपूर्णा फूड पैकेट,,,।

राजस्थान, जयपुर : 1.06 करोड़ परिवारों को मिलेगा एक अतिरिक्त अन्नपूर्णा फूड पैकेट,,,।

जयपुर, 4 अक्टूबर । मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में पात्र परिवारों को अक्टूबर-नवम्बर की अवधि में खाद्य सामग्री का एक अतिरिक्त किट मिलेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए लगभग 360 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी है। 

उल्लेखनीय है कि दीपावली एवं अन्य त्योहारों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने हाल ही में अपने जोधपुर दौरे के दौरान यह संवेदनशील घोषणा की थी। 

अशोक गहलोत सरकार के इस निर्णय से राज्य के लगभग 1.06 करोड़ परिवारों को 15 अक्टूबर से 15 नवंबर की अवधि के दौरान दिये जाने वाले नियमित फूड पैकेट के अतिरिक्त एक अतिरिक्त किट मिल सकेगा।