Headlines
Loading...
2 दोस्त 200 रुपए में बन गए करोड़पति... लगी डेढ़ करोड़ की लॉटरी, कैसे हुआ चमत्कार,,,।

2 दोस्त 200 रुपए में बन गए करोड़पति... लगी डेढ़ करोड़ की लॉटरी, कैसे हुआ चमत्कार,,,।

अबोहर। कहते हैं कि देने वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। ऐसा ही कुछ दो दोस्तों के साथ हुआ। अबोहर में दो जिगरी यार 200 रुपये खर्च कर करोड़पति बन गए। पंजाब स्टेट द्वारा शुरू की गई मासिक डियर लॉटरी का पहला डेढ़ करोड़ का पहला इनाम अबोहर के दो व्यक्तियों का निकला है। दोनों दोस्तों ने लॉटरी का ये टिकट घंटाघर के बाहर एक लॉटरी विक्रेता से रविवार को ही खरीदा था। जिसका रविवार रात को ड्रॉ निकाला गया और डेढ़ करोड़ के इनाम के विजेता ये दोनों दोस्त बने।

जोगिंदर उर्फ कुकी और उनके दोस्त रमेश सिंह ने इनाम निकलने के बाद बताया कि वह लंबे समय से मिलकर ही लॉटरी टिकट खरीद रहे थे। इससे पहले कई बार छोटे इनाम तो निकले, लेकिन पहली बार डेढ़ करोड़ का इनाम निकला है। उन्होंने बताया कि ये लॉटरी टिकट उन्होंने घंटाघर चौक पर स्थित ज्ञान लॉटरी सेंटर से खरीदा था। उन्होंने बताया कि उन्होंने 200 रुपये के दो लॉटरी टिकट खरीदे थे, जिसमें एक टिकट (नंबर-525055) पर डेढ़ करोड़ का इनाम निकला।

जोगिंदर उर्फ कुकी की कपड़े की छोटी सी दुकान है और वह पहले खुद भी लॉटरी टिकट बेचा करते था। जबकि उनके दोस्त रमेश सिंह बिज बोर्ड के सेवानिवृ़त्त मीटर रीडर हैं। उन्हें जैसे ही डेढ़ करोड़ का इनाम निकलने का पता चला, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने बताया कि वह इस पैसे से अपने बेरोजगार बेटों को रोजगार कराएंगे। दोनों दोस्तों ने इस खुशी के अवसर पर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया और ढोल की थाप पर दोनों ने भंगड़ा किया। दोनों दोस्तों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।