Headlines
Loading...
वाराणसी ::24 घंटे में चार महिलाओं से लूट, आम लोगों में दहशत, पुलिस महकमे में चिंता, लोगों  का विश्वास डगमगाया, पिछले माह हुई घटनाओं की देखें डिटेल,,,।

वाराणसी ::24 घंटे में चार महिलाओं से लूट, आम लोगों में दहशत, पुलिस महकमे में चिंता, लोगों का विश्वास डगमगाया, पिछले माह हुई घटनाओं की देखें डिटेल,,,।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद भी वाराणसी जिले की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है। शनिवार से रविवार तक 24 घंटे के बीच ही बदमाशों ने कमिश्नरेट पुलिस को चुनौती दी और सभी तीन जोन (काशी, वरुणा व गोमती) में चार महिलाओं के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम दिया। सरेआम नकदी, सोने की चेन लूटी और भाग निकले। ज्यादातर घटनाएं आबादी क्षेत्र में हुई हैं। बेटे का नोएडा के इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला कराकर लौटी महिला से 1.42 लाख रुपये की लूट ने पुलिस महकमे के माथे पर बल ला लिया।

पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन भी मौके पर पहुंचे और महिला से जानकारी ली। अब सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। मुख्यमंत्री ने पिछले सप्ताह कानून-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान वाराणसी में डकैती की घटनाओं पर नाराजगी जताई थी।

ई-रिक्शा से जा रही महिला से 1.42 लाख रुपये लूटे

भेलूपुर थाना क्षेत्र की ब्रह्मानंद नगर कॉलोनी में रविवार सुबह ई-रिक्शा से जा रही महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने पर्स छीन लूट लिया। पर्स में 1.42 लाख रुपये और एटीएम कार्ड रखा था। महिला अपने बेटे का नोएडा के जेएसएस कॉलेज में दाखिला कराके लौटी थी। नकद की जगह ऑनलाइन फीस जमा कराई गई थी, इसलिए फीस की नकद धनराशि पर्स में ही रखी थी। छीनाझपटी में महिला ई-रिक्शा से सड़क पर गिरकर घायल हो गई। सूचना पाकर पुलिस आयुक्त मुथा अशोक अशोक जैन, भेलूपुर थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से बदमाशों को चिह्नित करने में जुटी है। 

गाढ़ी कमाई गंवाने के बाद महिला फफक कर रो पड़ी। पुलिस कर्मियों ने ढांढस बंधाया और जल्द घटना के खुलासे का भरोसा दिलाया। ब्रह्मानंद नगर कॉलोनी के रहने वाले अजय कुमार सिंह की पत्नी प्रीति सिंह अपने बेटे गौरांश सिंह के बीटेक के एडमिशन के लिए नोएडा गई थी। इंजीनियरिंग कॉलेज में नगद फीस नहीं जमा कराई गई। लिहाजा, किसी से पैसा लेकर बेटे की फीस ऑनलाइन जमा कराई। फिर शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन से रविवार की सुबह बनारस स्टेशन पर उतरीं और ई-रिक्शा से लंका, दुर्गाकुंड होते हुए अपने घर जा रही थी। घर से लगभग 150 मीटर पहले ही पूर्व विधायक सत्यप्रकाश सोनकर के मकान के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने प्रीति के हाथ पर झपट्टा मार कर उनका पर्स छीन लिया।

प्रीति पर्स को बचाने के चक्कर में बदमाशों से भिड़ीं और चलते हुए ई-रिक्शा से सड़क पर गिर गईं। सीसी कैमरों की फुटेज के अनुसार लाल रंग की बाइक पर सवार बदमाश साकेत नगर, नरिया होते हुए रामनगर के टेंगरा मोड़ से चंदौली की तरफ भागे हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस आयुक्त ने प्रीति सिंह से घटना की जानकारी ली और कहा कि पुलिस जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर नकदी बरामद करेगी।

पीएसी में इंस्पेक्टर की मां की चेन छीनकर भागे बदमाश

औढ़े-पंचक्रोशी रोड स्थित चौरा माता मंदिर के समीप रविवार की सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने एक वृद्धा के गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन छीन ली। वृद्धा से हुई छीनाझपटी में चेन का आधा हिस्सा ही बदमाशों के हाथ लगा। घटना की सूचना पाकर रोहनिया थाने की पुलिस सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। रोहनिया थाना के औढ़े गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक राधेश्याम सिंह की पत्नी नगीना देवी सुबह के समय घर से टहलने निकली थीं। नगीना देवी के पुत्र विजय सिंह गोंडा में पीएसी में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं।

नगीना देवी ने पुलिस को बताया कि औढ़े-पंचक्रोशी रोड पर स्थित चौरा माता मंदिर के समीप वह पहुंची थीं। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक आए और झपट्टा मार कर उनके गले से सोने की चेन खींच ली। वह बदमाशों से भिड़ गईं और उनकी चेन का आधा टुकड़ा ही उनके हाथ लगा। उनके शोर मचाने पर स्थानीय लोग भाग कर आए, लेकिन तब तक बदमाश आंखों के सामने से ओझल हो चुके थे। इस संबंध में रोहनिया थाना प्रभारी पंकज कुमार अंबष्ट ने बताया कि सीसी कैमरों की मदद से बदमाशों की बाइक चिह्नित की गई है। जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

चितईपुर में प्लॉट पर जा रही वृद्धा की चेन छीनी

चितईपुर में शनिवार को एक वृद्धा और एक युवती की चेन बाइक सवार बदमाशों ने छीन ली। घटना के संबंध में भुक्तभोगियों ने चितईपुर और कपसेठी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से जांच कर रही है। करमनवीर, सुसुवाही निवासी इंद्रजीत कुमार ने चितईपुर थाने की पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह उनकी मां फुलहरा देवी घर से निकली थी। उनकी मां पंचायत भवन के पीछे स्थित प्लॉट पर जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए। दोनों हेलमेट और मास्क लगाए हुए थे। उनकी मां से किसी का पता पूछने के बहाने बदमाशों ने बातचीत शुरू की। इसी क्रम में ही बदमाशों ने झपट्टा मारकर मां के गले से सोने की चेन छीन ली। मां जब तक शोर मचाती, तब तक दोनों बदमाश बाइक से तेजी से निकल गए थे। छीनी गई चेन की कीमत लगभग 60 हजार रुपये थी।

दुकान पर बैठी युवती की चेन लूटी

कपसेठी थाना क्षेत्र के सिरिहिरा निवासी हृदयेश कुमार सिंह ने कपसेठी थाने की पुलिस को बताया कि उनके घर पर ही उनकी दुकान है। दोपहर 12 बजे के लगभग उनकी बेटी अमृता सिंह दुकान पर बैठी थी। उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और अमृता के गले पर झपट्टा मार कर उनकी सोने की चेन छीन लिए।

पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने कहा कि घटनाओं के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच और संबंधित थानों की पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से बदमाशों को चिह्नित कर जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। 

लूट का मुकदमा दर्ज करने में चितईपुर थाने की पुलिस का खेल
 
चितईपुर थानाध्यक्ष चंद्रदीप ने लूट की घटना को हमलाकर चेन छीनने की बताई है। लूट की जगह मुकदमा भी दूसरे धारा में दर्ज की है। इससे थाना पुलिस की कार्य प्रणाली सवालों के घेरे में है। करमनवीर, सुसुवाही की रहने वाली वृद्धा फुलहरा देवी से चेन छीनने की घटना में आईपीसी की धारा-392 यानी लूट नहीं लगाई गई है। इसकी जगह धारा-356 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, जो किसी पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग कर उसकी संपत्ति के लिए चोरी का प्रयास करने की श्रेणी में आता है।

200 कैमरों की फुटेज खंगाले, भदोही में लूटी गई बाइक से घटना को अंजाम

लूट की चारों घटनाओं के बाद क्राइम ब्रांच और चार थानों की पुलिस ने तकरीबन 200 से ज्यादा कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भदोही जिले में एक बाइक चुराई या लूटी गई थी। इसी बाइक से कपसेठी, चितईपुर और रोहनिया थाना क्षेत्र में चेन लूटने की तीन घटनाओं को अंजाम दिया गया है। वहीं, ब्रह्मानंद नगर कॉलोनी में महिला से नकदी लूटने वाले बदमाश लंबे-तगड़े थे और वह रेसर बाइक पर सवार थे। आशंका जताई गई है कि ई-रिक्शा सवार महिला से नकदी लूटने वाले बदमाश मध्य प्रदेश के ईरानी गैंग या फिर बिहार के कटिहार गैंग के सदस्य हो सकते हैं। इन दोनों ही गिरोह के बदमाश रेसर बाइक का इस्तेमाल करते हैं और लूटपाट करने के बाद तेजी से दूसरे जिले का रुख कर जाते हैं।

27 सितंबर को भी बनारस स्टेशन से निकली महिला के साथ हुई थी लूट

बनारस रेलवे स्टेशन से बीते 27 सितंबर को ऑटो से घर जा रही महिला का भी पर्स बाइक सवार बदमाश लूट ले गए थे। चोलापुर क्षेत्र के गोला निवासी नरेंद्र कुमार सिंह ने सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। नरेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि वह मुंबई से बनारस स्टेशन पर परिवार के साथ उतरे। ऑटो में सवार होकर वह घर जा रहे थे। लहरतारा में डीआरएम ऑफिस के समीप उनकी पत्नी सीमा के हाथ पर झपट्टा मार कर बदमाशों ने पर्स लूट लिया। पर्स में 4000 रुपये, मोबाइल, सोने की दो अंगूठी, चेन व मंगलसूत्र और अन्य कागजात थे। अभी इस घटना का खुलासा नहीं हो सका है। आशंका जताई गई है कि बदमाशों का गिरोह बनारस स्टेशन से ही टारगेट तय कर रेकी करना शुरू कर देता है। इसके बाद उपयुक्त जगह देखकर लूट की वारदात को अंजाम दिया जाता है।

वाराणसी कमिश्नरेट परिक्षेत्र में लूट और उचक्कागिरी की हाल की घटनाएं

* 29 सितंबर: लंका थाना के मालवीय चौराहा के समीप आंध्र प्रदेश के युवक का मोबाइल और बैग छीन लिया गया।

* 28 सितंबर: लंका थाना की रमना पुलिस चौकी के समीप राकेश कुमार पांडेय की पिटाई कर 30 हजार रुपये छीनने के साथ ही उसके मोबाइल से 15 हजार रुपये ट्रांसफर कराए गए।

* 26 सितंबर: बड़ागांव थाना के पश्चिमपुर अहरक गांव में युवक का मोबाइल बाइकसवार बदमाशों ने लूट लिया।

* 26 सितंबर: मंडुवाडीह थाना के भुल्लनपुर क्षेत्र की पटेल बस्ती में पीएसी के जवान की पत्नी की चेन बदमाशों ने लूट ली।

* 22 सितंबर: रोहनिया थाना के मोहनसराय क्षेत्र में शिक्षिका अंजना शर्मा की सोने की चेन और अंगूठी उतरवा कर उचक्के ले भागे।

* 20 सितंबर: आदमपुर थाना के घसियारी टोला की किरन सिंह की चेन और मंगलसूत्र उचक्के ले भागे।

* 18 सितंबर: बीएचयू परिसर में प्रो. गुलाब चंद राम जायसवाल के साथ मारपीट और लूटपाट की गई।

* 16 सितंबर: भेलूपुर थाना की रवींद्रपुरी कॉलोनी में उचक्के खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर स्कूटी सवार अजीत कक्कर की सोने की चेन और अंगूठी उतरवा कर ले भागे।

* 16 सितंबर: लंका थाना के नगवां क्षेत्र में दक्षिण भारतीय महिला श्रद्धालु की सोने की चेन बदमाशों ने छीन ली।

* 10 सितंबर: बड़ागांव थाना के काजीसराय में ब्यूटी पॉर्लर संचालिका मंजू का पर्स बदमाशों ने छीना।

* 10 सितंबर: कटहलगंज चौराहा के समीप अस्पताल प्रबंधक राजेश कुमार से सात हजार रुपये की लूट।

* 10 सितंबर: सारनाथ थाना के पतेरवां गांव के समीप समाचार पत्र विक्रेता रमेश चंद्र यादव से 600 रुपये और मोबाइल छीना गया।

* 02 सितंबर: कैंट थाना अंतर्गत वरुणा पुल के समीप एक होटल के रसोइयां इंद्रजीत को मारपीट कर मोबाइल और नकदी छीनने का असफल प्रयास।