6,6,6,6,6,4,4,4.. राहुल और पंत के दुश्मन ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में मचाया कोहराम, मात्र 18 गेंदों पर अर्धशतक जड़ टीम को जिताया हारा मैच
सैयद मुश्ताक ट्रॉफी (Syed Mushtaq Trophy) : इस समय देश में ICC वर्ल्ड कप खेला जा रहा है और भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के अलावा अन्य टीमें भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और एक से बढ़कर एक रोमांचक पारियां भी देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में आज एक युवा बल्लेबाज ने अपने शानदार पारी से धमाल मचा दिया है। इस युवा खिलाड़ी को भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ऋषभ पंत अपना दुश्मन समझते हैं।
जितेश शर्मा ने 18 गेंदों में जड़े 51 रन
जितेश शर्मा ने आईपीएल 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित किया था और अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में अपने शानदार बल्लेबाजी का जलवा बिखेर रहे हैं। 16 अक्टूबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में उत्तराखंड और विदर्भ के बीच मुकाबला खेला गया।
जिसमें जितेश शर्मा ने लगभग हार मान चुकी विदर्भ की टीम को अपने दम पर जीत दिला दी है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में उत्तराखंड के खिलाफ जितेश शर्मा ने 18 गेंदों का सामना किया था जिसमें 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 51 रन ठोक अपनी टीम को जीत दिला दी। जितेश शर्मा जब बल्लेबाजी के लिए आए थे तो विदर्भ को 42 गेंदों में 86 रन चाहिए थे और फिर उन्होंने 18 गेंदों में 51 रन नाबाद तूफानी पारी खेल विदर्भ की टीम को जीता दिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जितेश शर्मा एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज माने जाते हैं और आईपीएल में उन्होंने कई बार अपने बल्लेबाजी का जलवा भी दिखाया है ऐसे में केएल राहुल और ऋषभ पंत जैस खिलाड़ियों के लिए भविष्य में जितेश ख़तरा भी बन सकते हैं इसी वजह से फैंस का कहना है कि केएल राहुल और ऋषभ पंत जितेश शर्मा को अपना दुश्मन समझते हैं।
कुछ ऐसा रहा पुरे मुकाबले का हाल
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में 16 अक्टूबर को उत्तराखंड और विदर्भ के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो उस मुकाबले में विदर्भ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 141 रन बनाए थे। जिसका मुकाबले करने आई विदर्भ की टीम ने 11.2 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज कर लिया।