सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन अनोखे तरीके से 80 नाव में दीप प्रज्वलित कर संगम में बुधवार को धूमधाम से मनाया गया,,,।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। कागज की 80 नावों में दीप प्रज्जवलित कर संगम में प्रवाहित किया गया।
प्रयागराज सेवा समिति की ओर से बड़े हनुमान जी के मंदिर में पूजा-अर्चना कर अमिताभ बच्चन के दीर्घायु की कामना की गई।
समिति के सांस्कृतिक मंत्री विष्णु दयाल श्रीवास्तव के सानिध्य में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। समिति के संयोजक तीर्थराज पांडेय के निर्देशन में कागज की 80 नावों में दीप प्रज्ज्वलित कर प्रवाहित किया गया। और उनके दीर्घायु होने की कामना की गई।
पांडेय ने कहा कि अमिताभ बच्चन प्रयाग के पुत्र हैं। पार्षद अनुपमा पांडेय, कैलाश चंद्र पांडेय, सुनीता, विपिन अवस्थी, कल्पना शर्मा, प्रीति श्रीवास्तव, गोलू चौरसिया मौजूद रहे।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की जिला इकाई की ओर से जार्जटाउन स्थित कार्यालय में अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मनाया गया। मुख्य अतिथि डॉ. सुशील कुमार सिन्हा ने केक काटकर बच्चन को जन्मदिन की बधाई दी।
निशीथ वर्मा ने कहा कि अमिताभ बच्चन ने भारतीय सिनेमा में अपने अभिनय से अमिट छाप छोड़ी है। राष्ट्रीय सचिव सुमित श्रीवास्तव ने बच्चन के दीर्घायु की कामना की।
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोपीकृष्ण श्रीवास्तव, संचालन रिन्कू श्रीवास्तव ने किया। अमित श्रीवास्तव, राधा कृष्ण श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, वीरेन्द्र कुमार, नवनीत श्रीवास्तव, अभिषेक, राजेश, दिलीप मौजूद रहे।