AUS vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से हराया, क्विंटन डी कॉक बने जीत के हीरो, ऑस्ट्रेलिया जीत का खाता खुलना बाकी,,,।
AUS vs SA Match Report: दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप में लगातार अपना दूसरा मैच जीत लिया है। वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका ने पूरे 134 रनों के बड़े अंतर से हराया है। वर्ल्ड कप में टीम का लगातार शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
लखनऊ में हुए मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था, लेकन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने कंगारूओं के फैसले को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 106 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 109 रनों की शतकीय पारी खेली। जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज कप्तान तेंबा बावुमा ने 55 गेंदों में 35 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेजों ने ऑस्ट्रेलिया पेस अटैक को आड़े हाथों लिया। हालांकि, बीच में स्पिनरों के कुछ ओवरों में रनों की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आई। लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज ऐडन मार्करम ने 44 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाकर अर्धशतक जड़ा। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के लिए दुसेन ने 26, क्लासेन ने 29 और मार्को येनसेन ने 26 रनों की पारी खेली। जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवरो में 7 विकेट के नुकसान पर 311 रन जुटा लिए।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने अपने 9 ओवरों के स्पेल में मात्र 1 विकेट लेकर 71 रन लिए। जबकि जांपा ने 10 ओवरों में 70 रन लुटा दिए और 1 विकेट लिया। सबसे किफायती गेंदबाज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल रहे। उन्होंने पूरे 10 ओवरों के स्पेल में मात्र 34 रन देकर 2 विकेट चटकाए। साथ ही मिशेल स्टार्क ने 9 ओवरों में 53 रन देकर 2 विकेट लिए।
312 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम दक्षिण अफ्रीका के पेस अटैक के सामने पूरी तरह से ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ही पूरी तरह से खराब रही। जिसमें मिशेल मार्श ने 15 गेंदों पर 7 रन और डेविड वार्नर ने 37 गेंदों पर मात्र 17 रन ही बनाए। इसके बाद शीर्ष क्रम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 16 गेंदों पर 4 चौके लगाकर 19 रन ही बना सके।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन मार्नश लाबुशे ने 74 गेंदों में 3 चौके जड़कर 46 बनाए। इसके अलावा मिशेल स्टार्क ने 27 और पैट कमिंस ने 24 रन ही बनाए। मध्य क्रम के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल, जॉश इंग्लिश और मार्कस स्टोइनिस दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने 8 ओवरों के स्पेल में 33 रन देकर 3 विकेट चटका डाले। वहीं, स्पिनर केशव महाराज ने भी कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवरों के स्पेल में 30 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा तबरेज शम्सी और मार्को यान्सेन ने 2-2 विकेट चटकाए। लुंगी एनगिडी ने 1 विकेट लिया।