Headlines
Loading...
यूपी की कम मरीज वाली पीएचसी और वेलनेस सेंटर होंगे चिन्हित, योगी सरकार के निर्देश,,,।

यूपी की कम मरीज वाली पीएचसी और वेलनेस सेंटर होंगे चिन्हित, योगी सरकार के निर्देश,,,।

केन्द्र सरकार ने आयुष्मान भव: अभियान के तहत आयुष्मान मेले लगाने का ऐलान किया है। दरअसल, यूपी सरकार पहले से ही हर रविवार को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन करती आ रही है। तमाम अस्पतालों में काफी संख्या में मरीज इन मेलों के दौरान आते हैं। मगर यह स्थिति सभी अस्पतालों में समान नहीं है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की कम आमद वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चिन्हित करने का फैसला किया है। 

चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने इसे लेकर रविवार को सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। दरअसल, विभाग की तमाम पीएचसी और वेलनेस सेंटर ऐसे हैं जहां स्वास्थ्य मेलों में खासी भीड़ रहती है। मगर तमाम जगह मरीज नहीं पहुंचते। अब विभाग इन स्वास्थ्य केंद्रों को चिन्हित कर यह पता लगाएगा कि मरीजों के वहां न आने के क्या कारण हैं। उन कारणों का पता लगाकर फिर उनका निदान खोजा जाएगा। इसके लिए चिन्हित अस्पतालों की सूची मांगी गई है। इन्हें लेकर फिर अलग रणनीति बनेगी।

भेजे जाएंगे विशेषज्ञ चिकित्सक

यदि उन अस्पतालों या वेलनेस सेंटरों में डॉक्टरों या स्टाफ की कमी होगी, तो उसकी व्यवस्था की जाएगी। टेली कंसल्टेशन पर फोकस होगा। दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी। इसके अलावा हर सप्ताह लगने वाले आयुष्मान मेलों में मेडिकल कॉलेजों से विशेषज्ञ चिकित्सक भी भेजे जाएंगे ताकि लोगों को उनके घर के निकट ही अच्छे इलाज की सुविधा मिल सके। बता दें कि केंद्र सरकार ने यूपी के आरोग्य मेला मॉडल के आधार पर ही आयुष्मान मेले लगाने का ऐलान किया है।