'अब हम छुट्टी मनाएंगे..', शर्मनाक हार के बाद पैट कमिंस ने दिया बेतुका बयान, टीम को फटकारने के बजाए करने लगे तारीफ,,,।
Pat Cummins : आज वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच में मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 311 रन बनाए थे।
312 रन को चेस करते हुए ऑस्ट्रेलिया 40.5 ओवर में ही 177 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और मुकाबले को 134 रन से गंवा दिया। यह ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप 2023 में दूसरी हार है। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन पैट कमिंस मुकाबले के बाद काफी निराश दिखे।
टीम के प्रदर्शन पर क्या था कप्तान का बयान
क्विंटन डी कॉक ने वर्ल्ड कप मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। एक समय साउथ अफ्रीका जहां थी वहां से 311 रन पर साउथ अफ्रीका को रोककर हम काफी खुश थे। हमे लगा कि हम इस टारगेट को आसानी से अर्जित कर सकते थे। लेकिन आज शाम में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। अगर हमे इस वर्ल्ड कप में दूसरे टीम के लिए चैलेंज बनना है तो हमे पहले या दूसरे बल्लेबाजी की परवाह किए बिना प्रदर्शन करने के बारे में सोचना चाहिए। ऐसा नही है कि आज हमे बहुत कुछ कहने की जरूरत है क्योंकि हर किसी को दुख हो रहा है। हम अब कुछ दिन छुट्टी लेने की कोशिश करेंगे और आगे आने वाले मुकाबलों में वापसी करने का प्रयास करेंगे।
आस्ट्रेलिया का श्रीलंका के खिलाफ होगा अगला वर्ल्ड कप मुकाबला
वर्ल्ड कप 2023 में आज साउथ अफ्रीका के विरुद्ध मुकाबला हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया को अपना तीसरा वर्ल्ड कप मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। यह वर्ल्ड कप मुकाबला भी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। 16 अक्टूबर को होने वाले इस वर्ल्ड कप मुकाबले में आस्ट्रेलिया अगर मुकाबला जीतेगी वो उनका इस वर्ल्ड कप 2023 में पहली जीत होगी।