अफगानिस्तान को हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल करना चाहेगा भारत, टॉस थोड़ी देर में ,,,।
वनडे विश्व कप 2023 में भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था। 200 रन का पीछा करते हुए भारत ने तीन विकेट दो रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद विराट कोहली और लोकेश राहुल ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला था और जीत की दहलीज पर ले गए थे। अंत में राहुल ने हार्दिक के साथ मिलकर भारत को जीत दिलाई थी। अब भारत की कोशिश लगातार दूसरा मैच जीतने की होगी।
Live Cricket Score Today, ICC ODI World Cup 2023 India vsAfghanistan 2023:वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का दूसरा मैच अफगानिस्तान के साथ है। टीम इंडिया जीत की लय बरकरार रखते हुए यह मैच भी अपने नाम करना चाहेगी और अंक तालिका में अपनी स्थिति और बेहतर करने की कोशिश करेगी। वहीं, अफगानिस्तान की कोशिश उलटफेर कर जीत हासिल करने की होगी।
अब सबकी निगाहें बुधवार 11 अक्तूबर को दिल्ली पर टिकी रहेंगी, जब भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। अफगानिस्तान की टीम अपेक्षया कमजोर है, पर भारत उसे हल्के में लेना नहीं चाहेगा।