'पीएम सिर्फ वंदे भारत को झंडी में दिखाने में व्यस्त... बराबर हो रहे हादसे', रेलवे में निजीकरण पर ललन सिंह ने कही ये बात,,,।
बिहार,,मुंगेर। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुंगेर लोकसभा सीट से सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने बक्सर रेल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। ललन सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने में व्यस्त हैं। बाकी किसी पर उनका ध्यान नहीं जाता।
जब मीडिया संवाददाता, पत्रकारों ने ललन सिंह से नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि पीएम मोदी सिर्फ सिर्फ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने में व्यस्त हैं, जबकि देश में लगातार रेल हादसे हो रहे हैं।
ललन सिंह ने कहा कि रेल पटरियों और परिचालन से जुड़ी संसाधनों पर ध्यान नहीं है। केंद्र सरकार का पूरा ध्यान रेलवे को निजीकरण पर है। नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस कर दुर्घटना काफी दुखदाई है।
'पीड़ित से है सहानुभूति'
बिहार रेल हादसे को लेकर जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि पीड़ितों और घायलों के साथ पूरी सहानुभूति है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही राज्य सरकार ने तुरंत मेडिकल टीम और बक्सर-आरा-पटना के जिलाधिकारी को अलर्ट किया। सरकार की ओर से राहत बचाव शुरू किया गया।
बता दें कि सांसद गुरुवार को 245 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने मुंगेर पहुंचे थे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कुछ महीने पहले ओडिशा में भीषण रेल दुर्घटना हुई, उसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रधानमंत्री को नॉर्थ ईस्ट हादसे पर बोलने की जरूरत है। वह खुद अपनी प्रशंसा में लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि रेलवे को धीरे-धीरे निजीकरण की तरफ धकेला जा रहा है। ऐसा करके केंद्र की सरकार अपनी वाहवाही खुद लूट रही है और जनता मर रही है।