Headlines
Loading...
दिल्ली के गुरुद्वारे में हुई बिशन बेदी की अंतिम अरदास, सिनेमा और क्रिकेट जगत की भी कई हस्तियां हुईं शामिल,,,।

दिल्ली के गुरुद्वारे में हुई बिशन बेदी की अंतिम अरदास, सिनेमा और क्रिकेट जगत की भी कई हस्तियां हुईं शामिल,,,।

भारत के पूर्व कप्तान और सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में शुमार बिशन सिंह बेदी की अंतिम अरदास दिल्ली के गुरुद्वारे में रखी गई। इस मौके पर सिनेमा और खेल जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं।दिल्ली के गुरुद्वारे में उनकी बहू नेहा धूपिया के अलावा क्रिकेट और सिनेमा जगत की कई बड़ी हस्तियों को देखा गया। 

 बेदी को उनके परिवार ने एक निडर और पूर्ण जीवन जीने वाली शख्सियत करार दिया। भारत की तरफ से 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट लेने वाले बेदी का सोमवार को नई दिल्ली में निधन हो गया। वह भागवत चंद्रशेखर, ईरापल्ली प्रसन्ना और एस वेंकटराघवन के साथ स्पिन चौकड़ी के सदस्य थे। 

बेदी के निधन के बाद उनके बेटे अंगद और बहू नेहा धूपिया ने सोशल मीडिया के जरिए परिवार की भावनाओं को जाहिर करते हुए लिखा, 'यह पापा की उस स्पिन गेंद की तरह था जिसका हम अंदाजा नहीं लगा सके।'

बिशन सिंह बेदी की बहू नेहा धूपिया ने मामी फिल्म फेस्टिवल के दौरान अपने ससुर को श्रद्धांजलि दी। इस इवेंट में वह हाथ में काला पट्टा पहने नजर आईं।
 

गुरुद्वारे में अंतिम अरदास के दौरान नेहा धूपिया और अंगद बेदी सफेद कपड़ों में नजर आए। शर्मिला टैगोर भी इस दौरान देखी गईं। कीर्तन और अंतिम अरदास की कई तस्वीरें सामने आई हैं।

अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे कई क्रिकेटर
दिग्गज स्पिनर बेदी के अंतिम संस्कार के समय क्रिकेट जगत से कपिल देव, मदन लाल वीरेंद्र सहवाग, आशीष नेहरा, अजय जडेजा, मुरली कार्तिक सहित कई हस्तियां उपस्थित थी। प्रथम श्रेणी के भी क्रिकेटर काफी संख्या में उपस्थित थे। एक पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि बेदी साहब जितने दिग्गज क्रिकेटर थे, उससे बड़े इंसान थे। 

भारत के पूर्व कप्तान बेदी ने 1967 से 1979 के बीच 67 टेस्ट खेले और 266 विकेट लिए। उनका लंबी बीमारी के बाद सोमवार को घर पर निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी अंजू, बेटा अंगद और बेटी नेहा हैं। परिवार से जारी बयान में अंजू, अंगद, नेहा और अन्य के साथ बेदी की बहू नेहा धूपिया का नाम है।