मेडिकल कॉलेज में लगे ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति देख चढ़ा पारा, दी चेतावनी,,,।
उत्तर प्रदेश के एटा में रविवार को जिले के प्रभारी मंत्री केपी मलिक पहुंचे। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की शुरुआत की। इस दौरान यहां ऑक्सीजन के अभाव में मरीज की मौत के बारे में पूछा।वह पीएम केयर फंड से लगे ऑक्सीजन प्लांट को देखने जा पहुंचे।
प्रभारी मंत्री प्लांट पर पहुंचे, जो बंद था।
ड्यूटी कर रहे कर्मचारी के बारे में पूछा प्लांट कब से नहीं खोला गया ? लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। करीब दस मिनट बाद प्लांट खुला। प्रभारी मंत्री अधिकारियों के साथ अंदर गए। प्लांट में धूल जमी हुई थी। प्लांट स्थिति देख प्रभारी मंत्री का पारा चढ़ गया। बचाया गया कि प्लांट की सर्विस नहीं हुई है। उन्होंने सर्विस के लिए किए गए पत्राचार की फाइल देखी।
जल्द से जल्द प्लांट को दुरुस्त करके मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए। चिकित्सक राहुल ने मंत्री को बताया कि प्लांट के कुछ पार्ट्स विदेश से आने हैं, ऐसा कंपनी द्वारा बताया गया है। इसके चलते प्लांट की सर्विस रुकी हुई है। उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य व सीएमओ से साफ-सफाई को लेकर सवाल किए। प्राचार्य ने बताया कि ऑक्सीजन का एक और प्लांट लगना है, उसका फाउंडेशन बन गया है।
इस पर मंत्री ने साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। वहीं प्लांट को लेकर कहा पहली बार चेतावनी दे रहा हूं, अगली बार कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन डीएम प्रेमरंजन, एसएसपी राजेश कुमार सिंह, सीएमओ डॉ. उमेश त्रिपाठी, एसीएमओ राममोहन तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
सड़क उखड़ी देख सही कराने की कही बात
प्रभारी मंत्री को कॉलेज में सड़क की ईंटें उखड़ी मिलीं। इस पर कहा कि किसी विधायक या नगर पालिका द्वारा कहकर इसका निर्माण करा लिया जाए। उन्होंने कॉलेज की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।